गाज़ियाबाद के सीवरेज टैंक में तीन सफ़ाई कर्मियों की मौत
ग़ज़ियाबाद के लोनी में स्थित सीवरेज प्लांट की सफाई करने गए तीन मज़दूरों की मौत हो गई.
पता चला है कि एक सफ़ाई कर्मी टैंक में सफाई करने उतरा था लेकिन वो बेहोश हो गया, जिसे बचाने के लिए दो लोग नीचे उतरे लेकिन 35 फुट गहरे टैंक से बाहर नहीं निकले.
बताया जाता है कि ज़हरीली गैस के चलते वो बेहोश हो गए और डूब कर मर गए.
https://www.youtube.com/watch?v=Kubri9TX0rk
लोनी में मुख्य पंपिंग स्टेशन संयंत्र में सफाई का काम चल रहा था और रविवार की सुबह जब मज़दूर पहुंचे उसके कुछ समय बाद ही ये घटना घटी.
पुलिस के अनुसार ज़हीरी गैस से तीनों बेहोश हो गए और टैंक में गिर कर डूबने से उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने इन सफाईकर्मियों को उपयुक्त उपकरण प्रदान न करने पर कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
सीवरेज टैंक की गहराई के चलते तुरंत मदद नहीं मिल सकी और उनका शव तभी निकाला जा सका जब एनडीआरएफ़ की टीम पहुंची.
जल निगम ने सफाई के काम के लिए एनवायरोकॉन इंजीनियरिंग नामक कंपनी को ठेका दिया था, इस कंपनी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
तीनों मज़दूर पिछले दो साल से प्लांट पर काम कर रहे थे.