कोरोना की आड़ में ग्रोज़ कंपनी ने निकाले 37 परमानेंट वर्कर, वर्करों ने कहा ग़ैरकानूनी छंटनी

कोरोना की आड़ में ग्रोज़ कंपनी ने निकाले 37 परमानेंट वर्कर, वर्करों ने कहा ग़ैरकानूनी छंटनी

कोरोना की महाआपदा में कंपनियों में परमानेंट मज़दूरों की सैलरी कटौती से लेकर शट डाउन और छंटनी भी धड़ल्ले से जारी है।

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस -1 में स्थित ग्रोज़ बैकर्ट एशिया प्राइवेट लिमिटेड में 37 परमानेंट वर्करों को कंपनी ने अचानक निकाल दिया। तबसे ये वर्कर कंपनी के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

वर्करों ने बताया कि चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस -1 प्लॉट नंबर- 133 -135 में वे पिछले 10 से 15 सालों से काम कर रहे हैं। ये सभी वर्कर परमानेंट हैं।

कंपनी ने इन्हें 1 दिसंबर 2020 को कोविड-19 का बहाना लगाकर कंपनी से बाहर कर दिया और बोल दिया कि कल से आने की जरूरत नहीं है।

notice

एक वर्कर धीरज ने वर्कर्स यूनिटी को प़ोन पर बताया, “हमारी कंपनी में लगभग 1000 कर्मचारी हैं, जिन की तनख्वाह 20,000 से लेकर 15 लाख तक है।”

धीरज ने कहा कि, “हमारी तनख्वाह कंपनी में सबसे कम है। हमारी कंपनी की शाखाएं विश्व के कई देशों में हैं। इसका 2019 में टर्नओवर 60 अरब रुपये से ज्यादा का वेबसाइट पर दिखा रहा है।”

इन वर्करों ने एक चिट्ठी भेजी है जिसमें लिखा है, “माननीय हमारे ऊपर भारी-भरकम लोन चल रहे हैं हमारी सैलरी से ही हमारे परिवार का गुजारा चलता है अब हमारी स्थिति ऐसी हो चुकी है कि हम सभी वर्कर्स सड़क पर आ गए हैं।”

groz bakert asia ltd chandigargh

कंपनी ने नोटिस में कहा है कि वर्करों को तीन महीने की छुट्टी दी जा रही है और एक मार्च से उनकी नौकरी ख़त्म हो जाएगी।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.