महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण ट्रक हादसा, सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के 13 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए मजदूरों को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई है।
ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के थे। सभी आदिवासी समुदाय के थे और ठेकेदार के बुलावे पर आठ दिन पहले ही बुलढाणा गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है। सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया।
बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने बताया, ”वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के कारण वह पलट गया। घटना में 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।”
मरने वालों में आठ एमपी के खरगोन और पांच धार जिले के थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में एक नाबालिग लड़की की जान बच गई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे। उन्होंने कहा कि ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
(साभार-नवभारत टाइम्स)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)