लीबिया में फंसे 12 भारतीय
लीबिया में फंसे 12 भारतीयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है, “रोटी नहीं, पानी नहीं। हम 12 लोग एक छोटे से कमरे में बंद हैं।
हमें पीटा जा रहा है और कहा जा रहा है कि भारत में अपने परिवारों को इस बारे में न बताएं।”
Urgent Assistance Needed- @DrSJaishankar @MEAIndia
12 Youth out of which 7 from District Ropar, 1 each from Moga, Kapurthala & 1 each from Himachal & Bihar are stuck in Libya in LCC Cement Factory in Benghazi due to fraud of an Agent.
Their life is in serious danger. pic.twitter.com/k5dNAdq9wE
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) February 4, 2023
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि लीबिया में फंसे 12 भारतीय युवकों में से नौ पंजाब, एक हिमाचल और 1 बिहार का रहने वाला है।
इनमें पांच युवक आनंदपुर साहिब के एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस गांव का नाम लंग मजारी है।
बीबीसी पंजाबी के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि उन्हें दुबई भेजने के बहाने दिल्ली के एक एजेंट ने लीबिया भेजा था और वहां उन्हें बेंगाजी शहर की एक सीमेंट फैक्ट्री मे कैद कर दिया है।
पंजाब में इन युवकों के परिवार वाले परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
- महाराष्ट्र : 26 दलित-आदिवासी बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया
- क़तर: वर्ल्डकप ख़त्म हुआ, अब प्रवासी मजदूरों का क्या होगा?
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें