कर्नाटक के अनाज गोदाम में दुर्घटना, बिहार के सात मज़दूरों की मौत
कर्नाटक के आलियाबाद में एक विशाल फूड प्रोसेसिंग मशीन के एक हिस्से के गिरने और इसके बाद करीब 100 टन मक्के के अंदर दबने से मज़दूरों की मौत हो गई है.बताया जा रहा की मरने वाले सभी मज़दूर बिहार के रहने वाले थे.
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि कर्नाटक के विजयपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फ़ूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री के गोदाम में सोमवार कि शाम एक चिमनी टूट के गिर गई.
जिसके बाद काम कर रहे मज़दूरों पर करीब 100 टन मक्का का ढेर गिर गया. वहां काम कर रहे सात मज़दूर उस ढेर के नीचे दब गए.
मरने वाले सभी मज़दूर बिहार के बताये जा रहे हैं. मृतकों में 3 -3 मज़दूर बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के हैं,जबकि एक मज़दूर खगड़िया के रहने वाले थे.
वही घटना के बारे में जानकारी देते हुए विजयपुरा के एसपी सोनवाने ऋषिकेश भगवान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ” सात मज़दूरों कि मौत हुई है जबकि तीन लोग इस घटना में घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.”
उधर घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के प्रवासी मज़दूरों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
नीतीश कुमार ने दिल्ली में राज्य के रेजिडेंट कमिश्नर को कर्नाटक सरकार के अधिकारियों से बात करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा.
बिहार के मुख्यमंत्री ने रेजिडेंट कमिश्नर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने और मज़दूरों के शवों को उनके संबंधित गांवों में भेजने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा.
कर्नाटक के उद्योग मंत्री और विजयपुरा जिले के प्रभारी मंत्री एमबी पाटिल ने सोमवार रात दुर्घटनास्थल का दौरा किया.
उन्होंने इस घटना को त्रासदी बताया. पाटिल ने कहा कि शवों को बरामद किया जाएगा और संबंधित जिला आयुक्तों के सहयोग से उनके घरों में भेजा जाएगा.
वही एक मज़दूर ने जानकारी दी कि गोदाम में 150 से अधिक कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें से अधिकांश बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)