74 % भारतीयों की पहुंच से बाहर पौष्टिक खाना: संयुक्त राष्ट्र
स्वस्थ आहार महंगा,उसकी तुलना में आय कम बढ़ रही
संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2020 में 76 % लोग स्वस्थ आहार की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं थे.
2021 में मामूली सुधार के साथ 74 % यानि 100 करोड़ से ज्यादा लोग सेहतमंद खाना वहन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेट ऑफ फूड सिक्योरटी एंड न्यूट्रिशन ,2023 शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उस अवधि में खाद्य सामग्री की कीमतें जिस तेजी से बढ़ी ,आय उसकी तुलना में नहीं बढ़ सकी.
रिपोर्ट से पता चलता है कि देश की तीन चौथाई लोग हेल्दी भोजन का जुगाड़ करने में पूरी तरह से असमर्थ है.
5 साल से कम के दो करोड़ से अधिक बच्चों का वजन कम
2022 में बच्चों में वेस्टिंग (लम्बाई की तुलना में कम वजन) के मामले में भारत में दर उच्चतम रही.
यहाँ 5 साल से कम उम्र के 2.1 करोड़ (18 .7 %) बच्चे इस स्वस्थ्य समस्या का सामना कर रहे थे.
भूटान में इस तरह के मामले नहीं मिले.
जबकि अफगानिस्तान में यह दर 3 लाख,बांग्लादेश में 14 लाख,ईरान में 3 लाख,नेपाल में 20 लाख ,श्रीलंका में 3 लाख और पाकिस्तान में 21 लाख बच्चे इस स्थिति का सामना कर रहे थे.
दक्षिणी एशिया में जन्म के समय कम वजन के सबसे अधिक (27.4 % ) मामले भारत में है. इसके बाद बांग्लादेश और नेपाल हैं.देश की 15 से 49 वर्ष की 53% महिलाएं एनीमिया ग्रसित थीं,जो दक्षिणी एशिया में ज्यादा थी.
73 .5 करोड़ लोग भूखे मर रहे,इनमें 40 करोड़ एशिया के
दुनिया में 2022 में 73 .5 करोड़ लोग भुखमरी या कुपोषण के शिकार थे.इनमें से 40 करोड़ से ज्यादा लोग एशिया के हैं. इनमें से 31 करोड़ से ज्यादा लोग तो दक्षिणी एशिया में रहते हैं.
अफ्रीका में 28.2 करोड़,तो लैटिन अमेरिका और कैरिबिया में 4.3 करोड़ कुपोषित थे.
(दैनिक भास्कर की खबर से साभार)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)