बीएचयू में दलित महिला प्रोफेसर के साथ चेम्बर में घुस कर की गई छेड़खानी और मारपीट
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बीएचयू में एक दलित महिला प्रोफेसर के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने का एक बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. बीएचयू की पत्रकारिता विभाग की दलित महिला विभागाध्यक्ष ने अपने ही विभाग के दो प्रोफेसर और दो छात्रों पर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है.
महिला प्रोफेसर के आरोप काफी गंभीर हैं. उनका कहना है कि दलित होने के नाते उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश कर इस तरह की हरकत की गई है. महिला प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के ही दो फैक्लटी और दो छात्रों के नाम नज़दीकी थाने में FIR दर्ज कराई है.
पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष दलित महिला प्रोफेसर के मुताबिक 22 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे उनके चेम्बर में विभाग के ही दो छात्र और दो छात्र और दो अध्यापक आये.उन्हें विभागाध्यक्ष के पद से हटाने की बात करने लगे और उनके साथ बदतमीज़ी करने के साथ मारपीट भी शुरू कर दी.
महिला प्रोफेसर ने FIR में लिखवाया है कि एक आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ अश्लील हरकत की.वही दूसरा आरोपी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. एक तीसरे आरोपी ने उनपर लात और मुक्के चलाये .उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया तब कही जाकर वे बच सकीं.
पुलिस ने महिला प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर SC-ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में लंका थाने में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.महिला प्रोफेसर ने इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीव फुटेज़ उपलब्ध कराया है.
हालांकि महिला प्रोफेसर के गंभीर आरोपों को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें