NDTV को अडानी ने अधिकृत किया, प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने दिया इस्तीफा
एनडीटीवी (NDTV) के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे की जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि प्रणय और राधिका ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। यह आज से ही प्रभावी होगा।
मंगलवार को अडानी ग्रुप में NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर दिया जिसके बाद दोनों ने इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें-
- ‘आज का समय पत्रकारिता के लिए सबसे बदतर बन चुका है’
- यूपी: GST के प्रभाव पर रेपोर्टिंग करने पर चलचित्र अभियान के पत्रकारों पर हमला, छीना झपटी की कोशिश
प्रणय और राधिका के इस्तीफे बाद संजय पुगलिया, सुदीप्ता भट्टाचार्य, सेंथिल सिनेया चेंगलवार्यन को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अडानी ग्रुप ने सोमवार को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहित कर लिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने समाचार मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
ज्ञात हो कि बीते 23 अगस्त को गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहित कर लिया था। तभी अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में और 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए मार्केट में ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में अडानी ग्रुप बीते 22 नवंबर को ओपन ऑफर लाया था, जो अभी 5 दिसम्बर तक खुला है। ऑफर के लिए 294 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
ये भी पढ़ें-
- अमित शाह के खिलाफ ट्वीट करने पर फिल्म डायरेक्टर अविनाश दास गिरफ्तार
- PUCL condemns Delhi Police raids on Wire’s Editors and it’s office
#NDTV founders Prannoy Roy and Radhika Roy have resigned as the directors of RRPR Holding Private Limited, the news channel informed the Bombay Stock Exchange in a regulatory filing.
Read more: https://t.co/dVmtl7iBf5
#AdaniGroup. pic.twitter.com/Nkg4cfkHpR
— Scroll.in (@scroll_in) November 30, 2022
RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को एक दिन पहले अपने 99.5% शेयर ट्रांसफर करने के बाद प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय ने इस्तीफा दिया है। VCPL को बीते दिनों अडाणी ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया था जिस कारण उसे NDTV में लगभग 29.18% हिस्सेदारी मिल गई है।
अभी तक ओपन ऑफर में 53.28 लाख से ज्यादा शेयर टेंडर किए जा चुके हैं। अगर ये ओपन ऑफर पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो अडाणी ग्रुप की NDTV में टोटल हिस्सेदारी 55.18% हो जाएगी। इसका सीधा मतलब होगा कि NDTV के बोर्ड पर अडाणी ग्रुप का कंट्रोल हो जाएगा।
गौरतलब है कि अधिग्रहण की इस बोली ने देश में मीडिया स्वतंत्रता पर बहस शुरू कर दी है। अडाणी को मोदी सरकार के पक्ष में माना जाता है, जबकि एनडीटीवी हमेशा सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाता रहा है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)