LIC को ले डूबा अडानी ग्रुप, करोड़ों लोगों की मेहनत की कमाई पानी
By अनवर बरेलवी
कल लंच के बाद पता चला कि अचानक एसबीआई और एलआईसी के शेयर 10% से ज़्यादा गिर गए।
अचानक ऐसा क्या हुआ जानने के लिए नेट सर्च किया तो पता चला कि अडानी के शेयर फिर ज़बरदस्त तरीके से टूटे हैं जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली सबसे बड़ी दो कम्पनियाँ एलआईसी और एसबीआई भी हिल गयी हैं।
दरअसल ये दोनों सरकारी कम्पनियाँ अडानी ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक और लेनदारों में शामिल हैं।
जहाँ एलआईसी ने 30-35 हज़ार करोड़ अडानी ग्रुप में निवेश किये हैं वहीं एसबीआई ने हज़ारों करोड़ के लोन के साथ बड़ा निवेश भी इस ग्रुप की कम्पनियों में किया है।
एसबीआई और एलआईसी के अलावा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा के शेयर भी अडानी के शेयर गिरने की वजह से दबाव में दिखे।
अडानी ग्रुप की पाँच बड़ी कम्पनियों की दो लाख करोड़ से ज़्यादा की देनदारी में 40% हिस्सा भारतीय बैंकों का है जिसमें प्राइवेट बैंकों का हिस्सा सिर्फ 10% है।
अडानी ने ठीक ही कहा था कि अडानी समूह पर हमला देश पर हमला है।
ये भी पढ़ें-
- अडानी को करारा जवाब, फ्रॉड को राष्ट्रवाद से नहीं छुपा सकते
- अडानी के राष्ट्रवाद की पोल: सबसे अधिक मुनाफ़ा और सबसे कम टैक्स
(फेसबुक पोस्ट से साभार)
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें