आंध्र प्रदेश : ऑयल टैंक की सफाई के लिए उतरे 7 मज़दूरों की मौत
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में ऑयल टैंक की सफाई के लिए उतरे 7 मज़दूरों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस का कहना है कि काकीनाडा में एक फैक्टरी में तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार, 9 फरवरी को सुबह 8 बजे 2 मजदूर अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री में 25 फीट ऊंचे तेल टैंक की सफाई कर रहे थे। जब वह दोनों बाहर नहीं आए, तो अन्य 5 मज़दूर उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरे और उनकी भी दम घुटने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-
- बीते पांच सालों में सीवर सफाई में हुई 400 मौतें
- मुंडका सफाई मज़दूर मौत मामला: जल बोर्ड व एमसीडी ने मुआवजा देने से किया इंकार, HC ने जारी किया नोटिस
मृतक मज़दूरों के परिवारवालों का आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन ने मजदूरों को सुरक्षा उपकरण के नाम पर कुछ भी नहीं दिया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों में से 5 पडेरू और 2 पेद्दापुरम गांव के रहने वाले थे।
गौरतलब है कि देशभर में सेप्टिक टैंक और ऑयल टैंक में काम करने वाले मजदूरों को अपनी जान पर खेलना पड़ता है। सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कई जगह जान गंवानी पड़ती है।
सीवर सफाई मज़दूरों की मौत को लेकर बीते 13 दिसंबर को संसद में सरकार ने जो आंकड़ा पेश किये थे, वो हैरान करने वाले थे। केंद्र सरकार ने लोकसभा को बताया कि 2017 के बाद से देश भर में सीवरों और सेप्टिक टैंकों की सफाई के दौरान 400 मज़दूरों की मौत हुई है। इस साल अब तक ऐसी 48 मौतों की सूचना मिली है और 2021 में 49 मौतें दर्ज की गई थीं।
ये भी पढ़ें-
- नहीं रुक रही सफाईकर्मियों की मौत, दिल्ली में सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी
- सेप्टिक टैंक की सफाई में 2017 से अब तक 347 सफाई कर्मचारी हुए ‘शहीद’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)