अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका, डीबी पावर की डील हाथ से निकली

अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका, डीबी पावर की डील हाथ से निकली

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप का बंटाधार कर दिया है। लगातार गिरते कंपनी के शेयर के बाद अब एक और बड़ा झटका लगा है।

बीते बुधवार, 15 फ़रवरी को ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी डीबी पावर और अडानी ग्रुप के बीच वाली डील गौतम अडानी के हाथों से निकल गयी।

दरअसल, डीबी पावर और अडानी ग्रुप के बीच डील 15 जनवरी तक पूरी होनी थी। जिसको एक 15 फ़रवरी तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन समय सीमा बढ़ने के बावजूद अडानी ग्रुप डीबी पावर का अधिग्रहण नहीं कर पाया। अडानी ग्रुप 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर को ख़रीदने की तैयारी में था।

इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक,अडानी पावर ने पिछले साल 18 अगस्त में डीबी पावर के अधिग्रहण का ऐलान किया था। लेकिन अब दैनिक भास्कर ग्रुप की पावर कंपनी डीबी पावर और अडानी पावर के बीच होने वाली डील अब नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/05/adani.jpg

अडानी और डीबी पावर के बीच हुई इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा नियामक की ओर से बीते 29 सितंबर को मंज़ूरी मिल गयी थी और अडानी समूह को 31 अक्तूबर, 2022 तक पैसे का भुगतान करना था।

बीबीसी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक भुगतान की समय सीमा को चार बार बढ़ाया गया। भुगतान की अंतिम डेडलाइन 15 फ़रवरी 2023 थी जो बुधवार को ख़त्म हो गयी। अदानी समूह ने इस डील के पूरा न होने से जुड़ी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है।

गौरतलब है किहिंडनबर्ग  की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 23 स्थान से भी नीचे आगये हैं। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि डीबी पावर को न खरीद पाना अडानी ग्रुप के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इस कंपनी को ख़रीदने से अडानी पावर की भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़े निजी थर्मल ऊर्जा उत्पादक के रूप में हैसियत मज़बूत होती।

डीबी पावर के साथ हुई डील अडानी पावर के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी डील थी क्योंकि 2021 में अडानी ग्रुप ने 26,000 करोड़ रुपये में एसबी एनर्जी इंडिया को ख़रीदा था।

ये भी पढ़ें-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.