गुड़गांव में बजरंग दल ने फिर से मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने से रोका
हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में मुसलमानों के नमाज़ पढ़ने को लेकर बजरंग दल ने फिर हंगामा खड़ा किया है। पूरा मामला शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ।
ख़बरों के अनुसार सेक्टर 69 में खाली पड़े मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे। लेकिन अचानक बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ता सेक्टर 69 के हुड्डा ग्राउंड में पहुंचे और नमाज पढ़ रहे लोगों को खदेड़ दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अब खुले में नमाज़ कहीं भी नहीं पढ़ने दी जाएगी।
नमाज पढ़ने के लिए आरएसएस की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और जिला प्रशासन के बीच सहमति बनने के बावजूद बजरंग दल ने किया हंगामा।
एनडीटीवी के अनुसार, बादशाहपुर थाने के एसएचओ उमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वहां से जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
- मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान मजदूर वर्ग को बांटने की साजिश: ट्रेड यूनियन लीडरान
- गुड़गांव के पांच सितारा अस्पतालों का करो बहिष्कार तो जानें, ठेले खोमचे वालों का बॉयकॉट कहां की बहादुरी? – नज़रिया
#BREAKING #Trending #TrendingNow #Viral #ViralVideo #Namaz disrupted in #Gurgaon #Gurugram #Haryana . @BajrangDal_IND @vishwahindu1234 #BajrangDal #Muslims @gurgaonpolice pic.twitter.com/ftzlqSNvpR
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) December 23, 2022
उन्होंने कहा कि टीम ने बजरंग दल के सदस्यों को वहां से जाने को कहा, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। उमेश कुमार ने कहा, ‘‘यह स्थान छह चिह्नित (खुली) स्थलों में से एक है। हमें कोई शिकायत नहीं मिली है और अगर शिकायत मिलती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं एक अन्य न्यूज़ वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जिला सुरक्षा प्रमुख अमित हिंदू के नेतृत्व में लगभग 15 बजरंग दल के सदस्यों ने सेक्टर 69 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक साइट पर पहुंच, नमाज अदा कर रहे 100 से अधिक लोगों को बाधित किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वहां से जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कंट्रोल किया। मौके पर कानून और शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
विवाद और हिंसा भड़कने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
- मानेसर छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं प्रवासी मुसलमान मज़दूर?
- पीएफ़आई पर रेड के नाम पर 250 मुसलमानों को जेल में डाल, मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही- नज़रिया
इससे पहले बीते 16 अक्टूबर को गुड़गांव के मानेसर में विश्व हिन्दू परिषद ने महापंचायत का आयोजना किया था। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मानेसर के मौलवियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें जैन ने मौलवियों को चेतावनी देते हुए कहा था “अपना सामान बांध लो’ वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। ये हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा।”
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें