लुधियाना स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मज़दूरों की मौत, चार की हालत गंभीर
लुधियाना के दोराहा शहर में मंगलवार 20 दिसंबर को एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज नजदीकी सिद्धू अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएसपी (पायल) हरसिमरत सिंह ने कहा कि विस्फोट सुबह बॉयलर में हुआ जब छह मजदूर अंदर काम कर रहे थे। घटना में 2 मजदूर विनय सिंह और राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय ये दोनों बॉयलर के पास ही खड़े थे।
ये भी पढ़ें-
- नेवेली लिग्नाइट बॉयलर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 12 हुई, 17 लोग बुरी तरह हैं जख्मी
- गुजरातः सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 वर्कर मरे, 20 घायल
स्टील फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट के बाद वहां आग लग गई और चारों तरफ लपटें उठने लगीं । घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। उन्होंने बताया कि घटना की असल वजह का पता लगाया जा रहा है।
आग से फैक्ट्री में काफी नुकसान भी हुआ है। घटना की पूरी जांच होने के बाद ही नुकसान के बारे में ठीक से पता चलेगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बचाव कार्य में भी ठीक से काम किया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच में दोषी का भी पता चलेगा। पुलिस ने कहा कि 2 मजदूरों को सिद्धू अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का वहां इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें-
- हापुड़ फैक्ट्री धमाके में 13 मज़दूरों की मौत, एक महीने में दिल्ली एनसीआर में अब तक 40 मज़दूरों की जान गई
- हापुड़ फैक्ट्री धमाका: रिश्वत लेकर फर्जी फील्ड रिपोर्ट बनाने के आरोप में UPSIDC अधिकारी गिरफ्तार
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)