कोयला खदान में विस्फोट , 7 मज़दूरों की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम सात मज़दूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
यह घटना गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की खदान में हुई, जो बीरभूम के लोकपुर इलाके में स्थित है। जब कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।
विस्फोट के बाद, खदान में काम कर रहे कई मज़दूर और अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में शवों को जमीन पर पड़े हुए देखा गया, और खदान के पास खड़ी गाड़ियाँ भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया।
कोयला खदानों में मज़दूरों की अनदेखी
यह घटना एक बार फिर से कोयला खदानों में मज़दूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की अनदेखी को उजागर करती है।
कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूर अक्सर खराब सुरक्षा उपायों, अपर्याप्त सुविधाओं और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर होते हैं।
मज़दूरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मानकों का पालन कई बार नहीं किया जाता, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।
इससे पहले, जनवरी 2023 में भी पश्चिम बंगाल के कुल्टी में एक खदान की छत गिरने से कई लोग फंस गए थे।
ये लोग अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे और खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की थी।
खदानों में अवैध खनन और सुरक्षा उपायों की कमी मज़दूरों के जीवन को गंभीर खतरे में डाल देती है।
इसके बावजूद, इस क्षेत्र में मज़दूरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और खनन कंपनियों की ओर से पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है।
कोयला खदानों में मज़दूरों के हितों और उनके अधिकारों की अनदेखी एक बड़ी समस्या है।
मज़दूरों को उचित प्रशिक्षण और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने में लापरवाही बरती जाती है। साथ ही, दुर्घटनाओं के बाद पीड़ितों को मुआवजा और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने में भी ढिलाई देखी जाती है।
यह स्थिति मज़दूरों को लगातार खतरनाक परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर करती है, जो मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक बड़ा उदाहरण है।
बीरभूम की इस दुखद घटना ने एक बार फिर कोयला खदानों में मज़दूरों की सुरक्षा की गंभीर अनदेखी को उजागर किया है।
जब तक सरकार और कंपनियाँ मिलकर इस समस्या का समाधान नहीं करतीं और मज़दूरों के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय लागू नहीं किए जाते, तब तक इस तरह की घटनाएँ होती रहेंगी और मज़दूरों का जीवन खतरे में रहेगा।
-
मानेसर-गुड़गांव ऑटो सेक्टर में हाथ गंवाते, अपंग होते मज़दूरों की दास्तान- ग्राउंड रिपोर्ट
-
बोइंग हड़ताल: ‘कम तनख्वाह में कैसे कटे जिंदगी,$28 प्रति घंटे की नौकरी से गुजारा असंभव’
-
मानेसर अमेज़न इंडिया के वर्करों का हाल- ’24 साल का हूं लेकिन शादी नहीं कर सकता क्योंकि…’
-
विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें