भिलाई स्टील प्लांट हादसे में 100% जले चौथे ठेका मज़दूर की मौत
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में 26 अप्रैल को हुई दुर्घटना में घायल चार मज़दूरों में से एक मज़दूर की मौत हो गई है.
चारों बुरी तरह झुलसे मज़दूर भिलाई स्टील प्लांट के ही अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक मज़दूर रंजीत 100 प्रतिशत जल गए थे और वेंटिलेटर पर थे.
नौ मई की रात उनके दम तोड़ने की ख़बर से मज़दूरों में ग़म और ग़ुस्से की लहर दौड़ गई. स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, मृतक मज़दूर के परिजन शोकाकुल हैं.
मज़दूर का आज पंचनामा किया जाएगा और फिर शव परिवार को सुपुर्द किया जाएगा.
ठेका मज़दूर रंजीत सिंह, अमित, राजू और रमेश काांटीनुअस कास्टिंग के कास्टर नंबर 6 के टनल में वेल्डिंग कर रहे थे.
25 अप्रैल को भीषण अग्निकांड में चारो मज़दूर बुरी तरह झुलस गए थे. अमित 80, रमेशा मौर्या 40 और राजू तांडी 20 प्रतिशत झुलस गए थे.
मैनेजमेंट ने रंजीत के परिवनार को नौकरी और मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया है और पेंशन जारी करने की भी मांग हो रही है.
इस मामले में जीएम और डिरप्टी मैनेजर को निलंबित किया जा चुका है और ईडी वर्क्स को नोटिस जारी किया गया है.
लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मज़दूर यूनियन (लो.ई.ई.मू.) की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम के तीन सदस्यों 27 अप्रैल को दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान स्थल में कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की गई जिसमें ऐसे तथ्य सामने आए जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैनेजमेंट की ओर से घोर लापरवाही दिखती है.
ये भी पढ़ेंः –भिलाई स्टील प्लांट में 4 ठेका मज़दूर झुलसे, यूनियन का आरोप- कराया जा रहा था ठेका मज़दूरों से काम
र्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें