चंदौली: लाठी-डंडों से लैस दबंगों का दलित बस्ती में कहर, घरों को लगाई आग, महिलाओं से बदसलूकी
उत्तर प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब चंदौली में दलितों पर दबंगों का कहर टूटा है। जहां लाठी-डंडों के साथ कुछ लोगों ने बर्थरा कला गांव के दलित बस्ती पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने न सिर्फ दलित बस्ती के लोगों संग मारपीट की बल्कि महिलाओं संग बदसलूकी की। विरोध करने पर पीड़ितों की झोपड़ियां भी जला दी गईं।
सामने आई जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दलितों के साथ विवाद चल रहा था। इस दौरान गुरुवार की शाम मेढ़ पर चलने को लेकर विवाद हो गया और दबंग पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दलित बस्ती पहुंचे और बैजंती देवी के घर पर हमला कर दिया।
पीड़ित व उनके पति और बच्चों के साथ मारपीट की। यही नहीं उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। पूरे मामले का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
VIDEO– https://www.youtube.com/watch?v=14FKMHK0kXQ
इस घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने के बाद पुलिस हकरत में आई।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)