पहली दलित महिला बनीं लंदन की मेयर
ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी से जुड़ी भारतीय मूल की राजनेता, पार्षद मोहिंदर के. मिधा को मंगलवार को पश्चिमी लंदन के ईलिंग काउंसिल का इलेक्टेड मेयर चुना गया है।
वो स्थानीय लंदन परिषद की पहली दलित समुदाय से आने वाली महिला मेयर बनी हैं। मिधा को परिषद की बैठक में अगले साल 2022-23 के कार्यकाल के लिए चुना गया है।
Duly elected in the last 5 minutes Mrs Mohinder K. Midha as #Mayor of #Ealing for 22/23. The first ever #Dalit #woman mayor in the #UK. A proud moment for us. @meenakandasamy @Profdilipmandal @nitinmeshram_ @aparna_banerji @Mayawati @BhimArmyChief @Raj_Ambedkar @RajBangarBallan pic.twitter.com/t5jozxsfvc
— Santosh Dass (@SantoshDass1048) May 24, 2022
ईलिंग में लेबर पार्टी ने एक बयान में कहा, “हमें बहुत गर्व है कि काउंसलर मोहिंदर मिधा को अगले साल के लिए ईलिंग का मेयर चुना गया है।”
ब्रिटिश दलित समुदाय इस चुनावी जीत को एक पर्व की तरह मना रहा है।
लंदन में स्थानीय चुनावों में ईलिंग काउंसिल में डॉर्मर्स वेल्स वार्ड के लिए लेबर काउंसलर के रूप में पांच मई को चुनी गईं मिधा पहले काउंसिल के डिप्टी मेयर के रूप में काम कर रही थीं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)