दिल्ली : महरौली में चला DDA का बुलडोज़र, भारी पुलिस बल तैनात
राजधानी दिल्ली के महरौली में आज फिर बुलडोजर ने गरीबों के आशियाने झुग्गी झोपड़ी पर कहर बरपाया है। यहां तीन मंज़िला इमारतों को गिराने की कोशिश की गयी। इसका झुग्गीवासियों ने जम कर विरोध किया।
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी कार्यवाही में बाधा न आने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है। इस दौरान तोड़फोड़ का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। DDA के विरोध में झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया।
DDA & police entered in Mehrauli, Delhi for Demolition. 3000 houses targeted. People wants habitate, no need park and garden #MazdurAwasSangharshSamiti#StopDemolition @official_dda @HardeepSPuri @PMOIndia @the_hindu @HindustanTimes @timesofindia @thewire_in @the_indian_expr pic.twitter.com/EUeVWiVotc
— Nirmal Gorana Agni (@nirmalgorana2) February 10, 2023
AICCTU के सदस्य आकाश ने वर्कर्स यूनिटी को बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे DDA के कुछ अधिकारी बुलडोज़र के साथ झुग्गियों में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि DDA की इस कार्रवाही का लोगों ने जम कर विरोध किया। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
आकाश का आरोप है कि इस दौरान पुलिस वालों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि बुलडोज़र को रोकने गयी एक लड़की को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड:घरों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, HC के आदेश पर सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक, सरकार और रेलवे को नोटिस जारी
- बुलडोजर राज के विरोध में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, निकाला कैंडल मार्च
आकाश ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है जिस पर अभी सुनवाई जारी है। उनका अनुमान है कि HC आगामी 16 फ़रवरी तक इस विध्वंश पर रोक लगा सकती है।
जानकारी के मुताबिक DDA ने इस तोड़फोड़ की कार्रवाही को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 1 महीने के लिए भारी पुलिस बल बुक कर लिया है।
गौरतलब है कि दक्षिणी जिले में तुगलकाबाद क़िला इलाके में रहने वाले झुग्गीवासियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) झुग्गियां खाली करने का निर्देश दिया गया है।
जिसके विरोध में झुग्गीवासी लगातार प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं कि बिना पुनर्वास दिए झुग्गियों का न तोड़ा जाये।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटरऔर यूट्यूबको फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहांक्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)