दिल्ली-एनसीआर :- केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ,6 घायल
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
घटना के समय फैक्टरी परिसर में कोई मौजूद नही था ,जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
खबर के अनुसार जब दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी एक और धमाका हो गया ,जिसमे फैक्टरी की चारदीवारी और मेन गेट ढह गया.
इसमें 5 दमकलकर्मी घायल हो गए. दमकल अधिकारियों के अनुसार ये घटना बुधवार रात 11 बजे के करीब घटी ,जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की 30 गाड़ियां भेज दी गई.
अग्निशमन विभाग के मुताबिक “आग बुझाने के लिए कुल 30 टेंडर मौके पर मौजूद हैं लेकिन घटों बीत जाने के बाद भी आग लगने वाली जगह से धुआं लगातार निकल रहा है. आग बुझाने की कोशिश कर रहे 6 अग्निशमन कर्मियों को भी चोटें आई हैं.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ‘घायल कर्मचारियों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया ,जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है’.
फैक्टरी बवाना औद्योगिक क्षेत्र में सेक्टर- 5 में स्थित है
अब ऐसे में सवाल उठता है कि फैक्टरी में किस तरह से सुरक्षा के मानदंडों को पूरा कर रही थी. मज़दूरों की सुरक्षा से कही समझौता तो नही किया जा रहा था. क्योंकि अगर सुरक्षा मानकों से समझौता किया जा रहा था तब ऐसे में मज़दूरों के साथ कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है.
मालूम हो की दिल्ली-एनसीआर के औद्योगिक इलाकों से लगातार आग लगने जैसी घटनाओं की खबरें आती रही हैं,जिसमे मज़दूरों की मौत की ख़बरें आती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन और श्रम विभाग की ये जिम्मेदारी बनती है की वो फैक्टरियों में तय सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करें ताकि आगे इस तरह के हादसों से मज़दूरों को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें