एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेश करेगा ESIC
सरकार के सामाजिक सुरक्षा निकाय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIS) ने रविवार को अपने अधिशेष फंड को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ईएसआईसी मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
निवेश में विविधता लाने के साथ ही विभिन्न ऋण निवेश साधनों में अपेक्षाकृत कम प्रतिफल के कारण ईटीएफ के जरिए इक्विटी में निवेश को मंजूरी दी गई है।
The 189th @esichq meeting concluded today. The meeting decided to set up a new 100-bed ESIC Hospital in Agartala, Tripura and a 100-bed Hospital in Idukki, Kerala.
The ESIC Hospitals in Agartala and Idukki will cater to the medical needs of around 60,000 beneficiaries, each. pic.twitter.com/cGyj1v1HmS
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) December 4, 2022
इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बयान में कहा गया कि शुरुआत में अधिशेष फंड का 5 फीसदी निवेश किया जाएगा और दो तिमाहियों की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे इसे 15 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा।
इतना ही नहीं निवेश निफ्टी और सेंसेक्स पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड तक ही सीमित रहेगा। आगे कहा गया है कि इसका प्रबंधन परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMS) के कोष प्रबंधकों द्वारा किया जाएगा। इक्विटी निवेश की निगरानी मौजूदा संरक्षक, बाहरी समवर्ती लेखा परीक्षक और ऋण निवेश की देखभाल करने वाले सलाहकार द्वारा की जाएगी।
EFIs योजना के दायरे में आने वाले बीमित कर्मचारियों और उनके ऊपर निर्भर लोगों की संख्या में वृद्धि को स्वीकार करते हुए श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईएसआईसी को बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें-
- Faridabad ESIC मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला, 6 माह से PF भी नहीं जमा
- 8 लाभ जो कोविड पीड़ित मज़दूर परिवार इपीएफ़ओ स्कीम से ले सकते हैं
उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से ईएसआईसी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के बुनियादी ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए ‘निर्माण से शक्ति’ नामक पहल शुरू की गई है।
बैठक के दौरान, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि ड्रोन और एक ऑनलाइन रीयल-टाइम डैशबोर्ड का उपयोग करके परियोजनाओं के निर्माण और निगरानी के लिए ESIC द्वारा नवीनतम तकनीकों को अपनाने का प्रस्ताव है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें