केमिकल प्लांट में विस्फोट, आग लगने से 24 मज़दूर घायल
गुजरात के सूरत में सचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में विस्फोट के बाद आग लग गई. जिसके बाद करीब 24 मज़दूरों के घायल होने कि खबर आ रही है.
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि ‘गुजरात के सूरत शहर में एक रासायनिक संयंत्र में बुधवार को विस्फोट के बाद आग लग गई, जिससे 24 कर्मचारी घायल हो गए. राहत कार्य जारी है और फिलहाल हम और किसी तरह की जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं.’
सूरत के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि “सचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रासायनिक फैक्ट्री में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायनों के रिसाव के बाद हुए विस्फोट के बाद आग लग गई. कम से कम 24 श्रमिकों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है”.
उन्होंने आगे बताया कि अभी तक हमें इसकी जानकारी नहीं है कि घटना के समय कारखाने के अंदर कितने मज़दूर काम कर रहे थें.
एक अन्य अधिकारी ने कहा “विस्फोट के कारण फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया. एक दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.”
घायल मज़दूरों को कंपनी के तरफ से किस तरह की मदद की जा रही है. क्या किसी तरह के मुआवजें की घोषणा की गई है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
Do read also:-
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)