किसान नेता युद्धवीर को लिया गया अवैध हिरासत में ,यात्राओं पर भी लगा प्रतिबन्ध
संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह को 2020-21 में दिल्ली मोर्चे पर ऐतिहासिक किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए अवैध और मनमाने ढंग से हिरासत और उनकी यात्राओं पर प्रतिबंध की कड़ी निंदा करते हुए SKM ने अपना बयान जारी किया है.
बयान में कहा गया है कि ‘युद्धवीर सिंह भारत के किसान आंदोलन के एक सम्मानित, वरिष्ठ नेता हैं और एसकेएम उनकी मनमानी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है.ये उनके लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन है’.
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एसकेएम के वक्तव्य के अनुसार ‘युद्धवीर जी को 28 नवम्बर की सुबह 2 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जब वह 7 अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय कृषि और पर्यावरण सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोलंबिया के लिए उड़ान भरने वाले थे. किसान यूनियनों और संगठनों द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध के कारण आखिरकार युद्धवीर जी को रिहा कर दिया गया लेकिन तब तक उनकी फ्लाइट निकल चुकी थी.
एसकेएम के नेताओं ने बताया कि “युद्धवीर जी की हिरासत/गिरफ्तारी और उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाना केंद्र सरकार द्वारा एसकेएम के नेतृत्व में हुए लोकतांत्रिक किसान आंदोलन, जिसके आगे सरकार को झुकना पड़ा, के खिलाफ प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है. केंद्र सरकार देश के किसानों की आवाज को दबाने पर तुली हुई है लेकिन उसकी कोशिशें सफल नहीं होंगी.”
(एसकेएम द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर)
Do read also:-
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)