संयुक्त किसान मोर्चे का बड़ा ऐलान, 18 फ़रवरी को देश भर में रेल रोको कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के दिन किसान ट्रैक्टर परेड निकालने की ऐतिहासिक कार्यवाही के एक पखवाड़े के बाद संयुक्त किसान मोर्चे ने अगले एक हफ़्ते तक देशव्यापी कार्यक्रमों का ऐलान किया है।
बुधवार को सयुंक्त किसान मोर्चा की बैठक में अंदोलन को तेज करने के लिए कई फैसले लिए गए। इन बैठकों से इतर हरियाणा के खाप पंचायतों के प्रमुखों से भी किसान नेताओं ने मुलाक़ात की।
मोर्चे के संयोजक डॉ. दर्शन पाल ने विशेष बाततीचत में बताया कि खाप पंचायतों के प्रमुखों ने आश्वासन दिया है कि जब भी ज़रूरत होगी वो आधी रात को ही दिल्ली कूच कर देंगे और रसद एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति को लगातार जारी रखेंगे।
बुधवार की बैठक के बारे में एक प्रेस बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 12 फ़रवरी से 18 फ़रवरी तक देश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्य रूप से हरियाणा में विधायकों का घेराव और राजस्थान में टोल प्लाज़ा को मुक्त कराने पर निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रमों की रूपरेखा
12 फरवरी से राजस्थान के भी सभी रोड टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाया जाएगा।
14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
16 फरवरी को किसान मसीहा सर् छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे।
18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बात रखी और किसान आंदोलन को पवित्र बताते हुए फिर से आंदोलनकारियों पर निशाना साधा और उन्हें आंदोलनजीवी कहा।
इसका विरोध करते हुए कांग्रेस के सांसद सदन से वॉकआउट कर गए।
गौरतलब है कि दो दिन पहले राज्यसभा में अपने संबोधन में मोदी ने आंदोलनकारियों को आंदोलनजीवी और परजीवी कहा था, जिस पर काफ़ी हंगामा हुआ था।
किसान संयुक्त मोर्चे ने कहा कि प्रधानमंत्री का ये कहना है कि एमएसपी हमेशा के लिए रहेगी और प्राईवेट मंडियां केवल वैकल्पिक हैं, ये सरासर ग़लत है। सरकार चाहती है कि आने वाले तीन चार सालों में सरकारी मंडी व्यवस्था पूरी तरह ख़त्म हो जाए।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)