बीजेपी के एमएलए सासंद भी नहीं चल पाएंगे सड़कों पर, हमले के बाद बोले टिकैत

बीजेपी के एमएलए सासंद भी नहीं चल पाएंगे सड़कों पर, हमले के बाद बोले टिकैत

अपने काफ़िले पर हमले के बाद आक्रोषित राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं के साथ सड़क पर ऐसा ही होता रहा तो बीजेपी के विधायक और सासंद भी सड़कों पर नहीं चल पाएंगे।

शुक्रवार को राजस्थान के अलवर ज़िले में राकेश टिकैत के काफ़िले पर कथित हमले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम आया है।

किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि राजस्थान में अलवर के तातारपुर चौराहे पर राकेश टिकैत पर हमला हुआ जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।

टिकैत ने कहा है कि घटना से जुड़े हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय सांसद बालक नाथ और सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के करीबी हैं ।यह षड्यंत्र स्थलभौर हरियाणा में रचा गया है।

दिल्ली मोर्चो व देशभर के किसानों से राकेश टिकैत ने अपील करते हुए कहा है कि अलवर में जो हमला हुआ है, यह भाजपा का षड्यंत्र था, जो बेनकाब हो चुका है।

हालांकि उन्होंने किसी भी मोर्चे पर घटना के विरोध में कोई एक्शन लेने से मना किया है।

टिकैत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। हम इस संघी षड्यंत्र से डरने वाले नहीं हैं और हमारे कार्यक्रम बादस्तूर जारी रहेंगे।

टिकैत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भी हम कहना चाहते हैं कि अगर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ सड़कों पर इस तरह की घटनाएं की गई तो भाजपा के सांसद विधायक भी सड़क पर नहीं चल पाएंगे।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Abhinav Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.