दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की तैयारी पूरी, सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली के आगे चलेंगे किसान नेता

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की तैयारी पूरी, सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली के आगे चलेंगे किसान नेता

किसान संगठनों ने रविवार को 26 जनवरी के किसान गणतंत्र दिवस परेड में ट्रैक्टर रैली का रूट जारी कर दिया है।

इससे एक दिन पहले दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच हुई लंबी बैठक के बाद ट्रैक्टर परेड के रूट पर मोटा मोटी सहमति बन गई थी।

रविवार को देर रात जारी प्रेस बयान में संयुक्त किसान मोर्चा ने जो रूट जारी किया है उसमें दिल्ली के चारो ओर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। (जारी मैप देखें।)

पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वे राजधानी की सीमा में किसानों को घुसने नहीं देंगे लेकिन अब ये ट्रैक्टर रैली कई जगहों पर दिल्ली की सीमा के अंदर आउटर रिंग रोड पर भी होगी।

जारी मैप के अनुसार, सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड दिल्ली की ओर मुकरबा चौक, भलस्वा होते हुए बवाना टी प्वाइंट से खरखौदा टोल प्लाज़ा तक जाएगी।

इसी तरह टीकरी बॉर्डर से चलने वाले ट्रैक्टर दिल्ली की ओर नागलोई तक आएंगे और वहां से नजफ़गढ़ होते हुए असौदा टोल प्लाज़ा की ओर निकलेंगे।

गाज़ीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर अफ़्सरा चौक होते हुए हापुड़ रोड और लालकुआं होते निकलेंगे। शाहजहांपुर और धारुहेड़ा के पास मसानी में डेरा डाले ट्रैक्टरों के बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है।

उधर 24 जनवरी से बॉर्डरों पर ट्रैक्टरों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। सिंघु बॉर्डर पर दावा किया जा रहा है कि एक लाख ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे, जबकि गाज़ीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टरों की क़तार थोड़ी और बढ़ गई है।

संयुक्त मोर्चे के बयान में ट्रैक्टर परेड को संयमित करने की जुगत अधिक दिखाई दे रही है। शायद यही वजह है कि कई एहतियात बरते जा रहे हैं और हिदायतें साफ़ बता दी गई हैं।

tractor parade rout

संयुक्त मोर्चे का पूरा बयान पढ़ें-

साथियों हम इतिहास बनाने जा रहे हैं। आज तक देश में गणतंत्र दिवस पर इस देश के गण यानी कि हम लोगों ने कभी इस तरह परेड नहीं निकाली है।

हमे इस परेड के जरिए देश और दुनिया को अपना दुख दर्द दिखाना है, तीनों किसान विरोधी कानूनों की सच्चाई को बताना है। हमें ध्यान रखना है कि इस ऐतिहासिक परेड में किसी किस्म का धब्बा ना लगने पाए।

परेड शांति पूर्वक और बिना किसी वारदात के पूरी हो इसमें हमारी जीत है। याद रखिए, हम दिल्ली को जीतने नहीं जा रहे हैं, हम देश की जनता का दिल जीतने जा रहे हैं।

इस को ध्यान में रखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने सर्वसम्मति से परेड के लिए यह हिदायतें बनाई है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें। अगर कुछ पूछना हो तो अपने संगठन के नेताओं से पूछें या फिर हेल्पलाइन नंबर 7428384230 पर कॉल करें।

परेड से पहले की तैयारी

1. परेड में ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ी चलेंगी, लेकिन ट्रॉली नहीं जाएगी। जिन ट्रालियों में विशेष झांकी बनी होगी उन्हें छूट दी जा सकती है। पीछे से ट्रॉली की सुरक्षा का इंतजाम करके जाएं।

2. अपने साथ 24 घंटे का राशन पानी पैक करके चलें। जाम में फंसने पर ठंड से बचाव का इंतजाम भी रखें।

3. संयुक्त किसान मोर्चा की अपील है कि हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए। किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा।

4. अपने साथ किसी भी तरह का हथियार ना रखें, लाठी या जेली भी ना रखें। किसी भी भड़काऊ या नेगेटिव नारे वाले बैनर ना लगाएं।

5. परेड में शामिल होने की सूचना देने के लिए आप 8448385556 पर एक मिस्ड कॉल लगा दें।

परेड के दौरान हिदायतें

1. परेड की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी। उनसे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी। हरे रंग की जैकेट पहने हमारे ट्रैफिक वॉलिंटियर की हर हिदायत को माने।

2. परेड का रूट तय हो चुका है। उसके निशान लगे होंगे। पुलिस और ट्रैफिक वॉलिंटियर आपको गाइड करेंगे। जो गाड़ी रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

3. संयुक्त किसान मोर्चा का फैसला है कि अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने कि कोशिश करती है, तो हमारे वॉलंटियर उन्हें हटाएंगे। सब गाड़ियां परेड पूरी करके वही वापस पहुंचेंगी जहां से शुरू हुई थी।

4. एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे। बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा।

5. सब ट्रैक्टर अपनी लाइन में चलेंगे कोई रेस नहीं लगाएगा। परेड में किसान नेताओं की गाड़ियों से आगे या उनके साथ अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश नहीं करेगा।

6. ट्रैक्टर में अपना ऑडियो डेक नहीं बजाएं। इससे बाकी लोगों को मोर्चा की ऑडियो से हिदायतें सुनने में दिक्कत होगी।

7. परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी। अगर आपको कोई भी नशा करके ड्राइव करते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना नजदीक के ट्रैफिक वॉलिंटियर को दें।

8. याद रखिए हमें गणतंत्र दिवस की शोभा बढ़ानी है, पब्लिक का दिल जीतना है। इस बात का खास ख्याल रखें कि औरतों से पूरी इज्जत से पेश आएं। पुलिस का सिपाही भी यूनिफॉर्म पहने हुए किसान है, उससे कोई झगड़ा नहीं करना। मीडिया वाले चाहे जिस भी चैनल से हों, उनके साथ किसी तरह की बदतमीजी ना हो।

9. कचरा सड़क पर ना फेंके। अपने साथ कचरे के लिए एक बैग अलग से रखें।

इमरजेंसी की हिदायतें

संयुक्त किसान मोर्चा ने हर किसम की इमरजेंसी का इंतजाम किया है इसलिए कोई दिक्कत होने पर घबराएं नहीं, बस इन हिदायतों का पालन करें:

1. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अगर कोई बात चेक करना हो तो संयुक्त किसान मोर्चा की फेसबुक पर जाकर सच्चाई की जांच कर लें।

2. परेड में बीच-बीच में एंबुलेंस रहेंगी अस्पतालों के साथ इंतजाम किया गया है कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें या नजदीकी वालंटियर को बताएं।

3. ट्रैक्टर या गाड़ी खराब होने की स्थिति में उसे बिल्कुल साइड में लगा दें और वॉलिंटियर से संपर्क करें या हेल्पलाइन पर कॉल करें।

4. संयुक्त किसान मोर्चा का हेल्पलाइन नंबर इस परेड के लिए 24 घंटे खुला रहेगा कुछ भी पूछना हो या बताना हो तो तुरंत फोन करें।

5. अगर कोई वारदात हो तो उसकी खबर पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर दे सकते हैं।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.