जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में टीकरी बॉर्डर पर भारत माता की दादियांः फ़ोटो फ़ीचर

जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में टीकरी बॉर्डर पर भारत माता की दादियांः फ़ोटो फ़ीचर

मां को थोड़ा दुख पहुंचे तो इंसान वो सब कुछ तैयार हो जाता है, जिससे उसके आंसू पोछ पाए। लेकिन ये माएं, दादियां पिछले 45 दिनों से इस कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठी हैं। इन्हें देख कर कौन बेटा अपने घर में बैठ सकेगा!

ये इस बात का गवाह हैं कि आंदोलन की की ताक़त क्या है। उन बेटे बेटियां और कौम पर क्या बीत हो रही होगी जिनकी 80-80 साल बुज़ुर्ग माएं और दादियां इस ठंड में भारत के हालिया इतिहास के सबसे क्रूर शासक के ख़िलाफ़ लोहा ले रही हैं।

टीकरी बॉर्डर पर बैठी इन महिलाओं की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। मानसा के बलाडा से पूरे पिंड के लोग यहां आ गए हैं। 76 साल की बुज़ुर्ग गुरमीर कौर कराडवाला की रहने वाली हैं।

Old age women farmers at Tikari border-8

गुरमीर कौर कराडवाला स्कूल में ही हेड टीचर थीं और 2004 में रिटायर हो गईं। उनके पढ़ाए बच्चे भी बुज़ुर्ग हो चले हैं। दिलचस्प बात है कि उनके साथ पूरे पिंड के उनके पूर्व छात्र भी साथ आए हैं। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-12

टीकरी बॉर्डर पर ट्रॉलियों के बीच एक जगर पर ये सभी महिलाएं रात का खाना बना रही थीं, जब हम पहुंचे। इस भयंकर ठंड में आग के चारो ओर बैठी महिलाएं रोटी बना रही थीं। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-7

ये अपने गांव की सरपंच हैं और किसान आंदोलन में उसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं जैसे वो अपने गांव की छोटी से छोटी ज़रूरत के लिए खड़ी रहती हैं। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-10

इन महिलाओं में किसी भी उम्र 60 से कम नहीं है। कई महिलाएं अस्सी साल की उम्र भी पार कर चुकी हैं। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-9

किसान आंदोलन के सामाजिक आंदोलन में तब्दील होने की कहानी कह रहीं ये महिलाएं, अपने घर पर भी उतनी ही सक्रिय हैं और अपने इलाक़े के सामाजिक आंदोलनों में भी। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-6

पंजाब में किसान यूनियनों की सक्रियता उग्रवाद के दौर से भी पहले की है। कीरती किसान यूनियन के कई नेता भी उस उग्रवाद की भेंट चढ़े लेकिन यूनियनों ने अपना काम नहीं समेटा और इसका नतीजा ये है कि किसानी एक वर्ग के रूप में स्थापित हो चुका है। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-5

सिंघु की अपेक्षा टीकरी बॉर्डर पर मध्यम और ग़रीब किसानों का जमावड़ा अधिक है। टीकरी बॉर्डर पर जुटी जत्थेबंदियां मानसा, फजिल्का, सिरसा के इलाक़े से आई हैं और इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-4

यहां के जमावड़े में किसान अधिकार से लेकर सम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और राजनीतिक रूप से अधिक प्रौढ़ जनता की वजह से यहां का धरना बेहद अनुशासित दिखाई पड़ता है।  फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-3

भले ही ये लोग अपने पिंड से सैकड़ों किलोमीटर दूर शहर के बाहरी छोर पर ठीक हाईवे के ऊपर डेरा जमा लिया हो लेकिन इनका रुटीन बहुत पक्का है। अल सुबह उठना और शाम आठ बजे तक खा पीकर सो जाना। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-2

पिंड के मर्द, बुज़ुर्ग, बच्चे साथ हैं और इनके बीच प्यार को देखकर नहीं लगता कि ये एक ही घर या परिवार के नहीं हैं। आंदोलन ने इन्हें एक परिवार के सूत्र में जोड़ दिया है। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border-1

इन महिलाओं का कहना था कि या तो कानून रद्द करा कर जाएंगे या फिर शहादत दकर ही अपने पिंड लौटेंगे। बुज़ुर्गों के मुंह से ये सुन कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नई पीढ़ी के दिल में क्या चल रहा होगा। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

Old age women farmers at Tikari border for their children

सिंघु बॉर्डर पर जालंधर, लुधियाना, अमृतसर के समृद्ध इलाक़े की आबादी आई हुई है, इसलिए वहां देखने में अधिक संपन्न किसान मर्द महिलाएं मिल जाएंगे। लेकिन इन बुज़ुर्ग महिलाएं और मर्द जिस जज्बे के साथ जमे हैं, ऐसा नहीं लगता कि सरकार की मनमानी अधिक दिन तक चल पाएगी। फ़ोटोः नीरा जलक्षत्रि

(सभी तस्वीरें डॉ. नीरा जलक्षत्रि की।)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.