इटली में भीषण गर्मी से मजदूर की हुई मौत, गर्वनर ने दिन में खेती करने पर लगाया प्रतिबंध
प्रवासी मजदूर की जान की कीमत क्या होती है? हमारी सरकारों को यह दक्षिणी इटली के उदाहरण से समझना चाहिए।
दक्षिणी इटली में भीषण गर्मी के बीच खेतों में काम करने के दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत होने के बाद गर्मियों के दिनों में अपराह्व के समय में बाहर खुले में खेतों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दक्षिणी इटली के पुगलिया क्षेत्र की गर्वनर मिशेल एमिलियानों ने हाल में एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर अगस्त के महीने में अपराह्न 12:30 बजे से चार बजे तक खेतों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दरअसल पुगलिया क्षेत्र इतावली प्रायद्वीप का ऐसा क्षेत्र है, जहां काफी गर्मी पड़ती है।
बता दें कि खेत में काम करने के लिए दौरान माली के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की तबीयत खराब हो गई थी।
तबीयत खराब होने के बाद वह काम छोड़कर मोटरसाइकिल पर 15 किलोमीटर दूर अपने घर की ओर रवाना हो गया। रास्ते में वह चक्कर खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
(साभार-पीटीआई)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)