आवारा पशुओं के लिए भाजपा को सबक सिखाएंगे किसानः संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बुधवार को इलाहाबाद प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाजपा से यूरिया की कालाबाजारी तथा जमाखोरी, बिजली के लगातार बढ़ते बिल, धान की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु किसानों से रिश्वतखोरी, बालू खनन मजदूरों की बेरोजगारी तथा आदिवासियों को पट्टे,किसान आधे दाम पर फसल खरीदी, हरियाणा की तुलना में 12 गुना महंगी बिजली, आवारा पशुओं और महंगाई आदि मुद्दों के सवाल करने, सबक सिखाने और सजा देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों से किए गए वायदों से मुकर कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में किसान हत्याकांड के षड्यंत्रकर्ता गृह राज्य मंत्री के बेटे मुख्य आरोपी को सांठ-गांठ के चलते जमानत मिली है। जिसके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है।
आवारा पशुओं के मुद्दों पर प्रधानमंत्री द्वारा बयान दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 5 वर्षों तक यह योजना नहीं बना सकी, अभी भी योजना को रहस्य बना कर रखना चाहती है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर योगी सरकार ने किसानों के पशुओं को आवारा बना दिया है और किसानों की फसल को आवारा पशुओं का चारा बना दिया है।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों के सवालों का जबाब देने की बजाए भाजपा हिजाब के मुद्दे को गरमाने में लगी है। ध्रुवीकरण की जो कोशिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों ने फेल कर दी है, फिर से वही प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है।जिसे किसान सफल नहीं होने देगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ईमानदारी से चुनाव हुए तो भाजपा का चुनाव हारना तय है लेकिन यदि उत्तर प्रदेश सरकार जिला पंचायत चुनाव की तरह गड़बड़ी भी कर सकती है।
किसान नेताओं ने कहा कि बुलडोजर बाबा मतदाताओं को डराकर वोट लेना चाहते हैं जबकि 380 दिन के किसान आंदोलन ने साबित कर दिया है कि किसान किसी भी हालत में डरने वाला नहीं है।
प्रेस वार्ता को संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति के सदस्य राकेश टिकैत , योगेंद्र यादव, AIKKMS के डॉ आशीष मित्तल, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय दीपक लाम्बा एवं भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीय युवा) के अध्यक्ष अनुज सिंह ने संबोधित किया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)