एसकेएम का ऐलान 14 मार्च को करेंगे दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मज़दूर महापंचायत
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन के दौरान एक युवा किसान के मारे जाने और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का ऐलान किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है और कहा है कि ‘शुक्रवार को पूरे देश में ब्लैक डे मनाया जाएगा’.
किसान नेताओं ने मारे गए किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवज़ा देने और किसान के कर्ज को माफ़ करने के अलावा हरियाणा पुलिस, हरियाणा सीएम और हरियाणा गृह मंत्री के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सीमा में घुसकर लगभग 100 से अधिक ट्रैक्टरों को नुकसान पहुंचाया गया है, इसका भी मुआवज़ा सरकार दे. उन्होंने कहा कि युवा किसान की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
गुरुवार को चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा की नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी और जनरल बॉडी की बैठक के बाद किसान नेताओं ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मज़दूर महापंचायत का एलान किया.
प्रेस वार्ता में किसान नेता सुनीलम ने कहा कि “इस महापंचायत में एमएसपी की क़ानूनी गारंटी, कर्ज माफी, बिजली के निजीकरण के को रद्द किए जाने और लखीमपुर खीरी घटना के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई की मांग रखी जाएगी”.
उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में केंद्रीय ट्रेड यूनियनें भी शामिल होंगी और चार लेबर कोड को वापस करने और लगातार किये जा रहे प्राइवेटाइजेशन को रद्द करने की मांग शामिल रहेगी.
इसके साथ ही इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि ‘ 23 फ़रवरी को पूरे देश में ब्लैक फ़्राईडे मनाया जाएगा और इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पुतला दहन किया जाएगा’.
राकेश टिकैत ने कहा कि ‘भारत को डब्ल्यूटीओ से निकालने की मांग को लेकर 26 फ़रवरी को सभी राजमार्गों पर ट्रैक्टर रैली होगी. इस दौरान किसान अपने अपने ट्रैक्टर ट्रालियों समेत हाईवे पर एक तरफ़ खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे’.
बैठक में हिस्सा ले रहे किसान नेता डॉ. दर्शनपाल ने कहा कि ‘अबू धाबी में 26 से 31 फ़वरी के बीच डब्ब्लूटीओ की बैठक हो रही है. डब्ल्यूटीओ से भारत को अलग करने की मांग को लेकर उस दौरान पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा’.
इसके साथ ही बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि 14 फरवरी को किसान मज़दूर महापंचायत रामलीला मैदान होगी. जिसमें किसान, मज़दूर, महिलाएं, छात्र और युवा इसमें शामिल होंगे.
इस बैठक में जोगिंदर सिंह उगरहां, डॉ. दर्शनपाल, रजोवाल, डॉ. सुनीलम, राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह समेत संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल दर्जनों किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया.
( संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)