UP Panchayat Chunav Results: पंचायत चुनाव में भाजपा को करारा झटका, जानिए दूसरे दलों को मिले कितने सीट

UP Panchayat Chunav Results: पंचायत चुनाव में भाजपा को करारा झटका, जानिए दूसरे दलों को मिले कितने सीट

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंचायत चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। नतीजों को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसान आंदोलन और कोरोना से बिगड़े हालात का खामियाजा भाजपा सरकार को उठाना पड़ा है। ग्राम पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा था। जिसमें सभी राजनीतिक दलों ने जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए 3050 पदों पर अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें भाजपा को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है। वहीं सपा शानदार कमबैक करती हुई नजर आ रही है।

सामने आई जानकारी के अनुसार इस बार किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। आंकड़ों के अनुसार समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार 747 सीटों पर काबिज हुए हैं। भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को 690 सीट प्राप्त हुई हैं। बसपा को 381 और कांग्रेस के हाथ 76 सीटें लगी हैं। वहीं आम आदमी पार्टी का दावा है कि जिला पंचायत में उन्हें 90 से अधिक सीटें प्राप्त हुई हैं। हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार सभी दलों पर भारी पड़े हैं। इस बार चुनाव में निर्दलीय व अन्य के खाते में 1156 सीटें आईं हैं। इसके साथ ही गांव में सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का सिलसिला शुरू हो चुका है।

सपा-भाजपा दोनों ही अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। भाजपा का आरोप है कि सपा अपनी लिस्ट में निर्दलीय उम्मीदवारों का नाम जोड़कर यह आंकड़ा दिखा रही है।  कुछ खास सीटों की बात करें तो वाराणसी से लेकर मथुरा, अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। इन सीटों पर सपा, बसपा समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम फहराया है। वहीं बागपता की 20 सीटों में से 8 सीटों पर जीत हासिल कर राष्ट्रीय लोकदल ने सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा इटावा में सपा की जीत व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में निर्दलियों ने बाजी मार ली है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Amit Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.