दिल्ली की तरफ आ रहे किसानों को रोक रही है योगी सरकार: एआईपीएफ
किसान आंदोलन को मज़बूती देने के लिए देश भर से किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे है।
इसी क्रम में ओड़िसा से आ रहे किसानों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है।
किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग पर जारी किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए ओड़ीसा से चली यात्रा में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार बाधा डालने की आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने कड़ी निंदा की है।
नव निर्माण किसान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय कुमार के नेतृत्व में ओड़िसा से दिल्ली चली किसान यात्रा को कल रात वाराणसी में रूकना था लेकिन वहां प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी।
मजबूरी वश यात्री जौनपुर रूके जहां से आज उन्हें लखनऊ होते हुए दिल्ली जाना था पर प्रशासन ने यात्रियों को लखनऊ आने से रोक दिया।
प्रशासन की इस असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कार्यवाही के खिलाफ अक्षय भाई ने उपवास भी शुरू कर दिया है।
दारापुरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि योगी सरकार द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे यात्रियों की यात्रा में बाधा डालना संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के विरूद्ध है। संविधान का अनुच्छेद 19 साफ कहता है कि भारत के हर नागरिक को देश में कहीं भी आने जाने का अधिकार है लेकिन सरकार इसे भी मानने को तैयार नहीं है।
ऐसा ही मामला बिहार से दिल्ली की तरफ आ रहे किसानों के साथ भी देखा गया था जब उन्हें यूपी सीमा के अंदर आने से रोक दिया गया था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)