वेतन कटौती से परेशान सिपाही ने पुलिस अधिकारी को पीटा, मौत
मुंबई से सटे कल्याण में वेतन कटौती से परेशान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एक सिपाही ने पुलिस अधिकारी की पीट पीट कर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
जबकि आरोपी पंकज घटना स्थल से फरार हो चूका था। पुलिस की टीम ने घटना स्थल से फरार आरोपी पंकज यादव को कड़ी मशकत के बाद कुछ घंटों के अंदर ही हिरासत में ले लिया और हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में भेज दिया।
आरोपी पंकज का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग (56) ने उसके वेतन में लगातार कटौती कर रहे थे।
दरअसल, घटना बीते बुधवार की है जब बसवराज गर्ग अपने बैरक में अकेले थे और इयरफोन लगा कर गाना सुन रहे थे। उसी वक्त पंकज ने बसवराज गर्ग पर ताबड़तोड़ डंडों से वार कर उनको मौत के घाट उतर दिया।
ये भी पढ़ें-
- वेतन कटौती के खिलाफ़ पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मचारी
- वेतन कटौती को लेकर नोएडा की गारमेंट फ़ैक्ट्री में मज़दूरों का धरना प्रदर्शन
दो साल पहले भी हुई थी झड़प
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलसेवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एम आर देशमुख ने कहा कि घटना कल्याण में आरपीएफ मुख्यालय में बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुई।
उन्होंने कहा कि आरोपी पंकज यादव (40) और गर्ग के बीच करीब बीते दो साल पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके बीच खटास आ गई थी।
देशमुख ने कहा कि यादव का मानना है कि गर्ग ने अनुशासनात्मक आधार पर उनके खिलाफ जांच शुरू की और उनके वेतन में कटौती करने लगे। यादव ने पुलिस को बताया कि, “पिछले दो साल में, गर्ग ने कथित तौर पर अनुशासनात्मक आधार पर उनके वेतन को इस हद तक कम कर दिया कि उन्हें केवल मूल वेतन मिला।”
हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद यादव तुरंत घटना स्थल से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल गर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां गुरुवार, 9 फरवरी की सुबह उनकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें-
- गोवा: जब यूनियन लीडर ने पुलिस अफसर को दिखाए तेवर, वीडियो हुआ वायरल
- मुंबईः एयर इंडिया कॉलोनियों में रह रहे कर्मियों से टाटा वसूलने लगा किराया, विरोध में परिवार समेत उतरे कर्मचारी
कोलसेवाडी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रोहा में रहने वाले यादव की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे। कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने गुरुवार सुबह फोन में उसे ट्रैक करने में कामयाबी हासिल की और यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
फ़िलहाल यादव को एक स्थानीय अदालत में पेश किये जाने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)