केरल में एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से चार रेलवे अनुबंधित सफाई कर्मियों की मौत
केरल के शोरनूर के पास शनिवार को एक दुखद घटना में चार रेलवे अनुबंधित सफाई कर्मियों की मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब ये कर्मी रेलवे ट्रैक से कचरा हटा रहे थे और तेज रफ्तार तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही केरल एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए। मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं।
यह घटना पालक्काड़ जिले के शोरनूर के पास लगभग दोपहर 3 बजे हुई। हादसे के वक्त सभी कर्मी शोरनूर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शायद कर्मी आने वाली ट्रेन को देख नहीं पाए, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि हम जांच कर रहे हैं कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।”
हादसे में तीन शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि चौथा शव पास की भरतपुझा नदी में गिर गया होगा।
सभी मृतक सफाई कर्मी तमिलनाडु के रहने वाले थे। रेलवे के अनुबंध पर काम कर रहे इन कर्मियों को सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी।
हादसे के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
-
मानेसर-गुड़गांव ऑटो सेक्टर में हाथ गंवाते, अपंग होते मज़दूरों की दास्तान- ग्राउंड रिपोर्ट
-
बोइंग हड़ताल: ‘कम तनख्वाह में कैसे कटे जिंदगी,$28 प्रति घंटे की नौकरी से गुजारा असंभव’
-
मानेसर अमेज़न इंडिया के वर्करों का हाल- ’24 साल का हूं लेकिन शादी नहीं कर सकता क्योंकि…’
-
विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें