लुधियाना की फ़ैक्ट्री में गैस रिसाव से कम 11 लोगों की मौत, कई बेहोश, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आंशका
लुधियाना में गैस रिसाव से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो लड़के बताए जा रहे हैं।
मृतकों में चार पुरुष और पांच महिलाएं हैं। जिन दो लड़कों की मौत हुई है उनकी उम्र 10 और 13 साल थी।
अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में वेरका दूध की फैक्ट्री से गैस रिसाव हुआ है।
स्थानीय मीडिया में बताया जा रहा है कि ये घटना शहर के बीचोबीच सघन आबादी वाले इलाक़े में हुई है।
Big: An incident of gas leak reported in Giaspura area of Ludhiana. 9 people died in this incident and 11 are sick. The NDRF team is present at the spot to evacuate the people pic.twitter.com/qtRe2jUKtc
— Savneet Thind (@690c951763d4408) April 30, 2023
लुधियाना के एडिशनल डीसीपी समीर वर्मा ने कहा है कि इलाके को सील किया जा रहा है और एनडीआरएफ टीम को बुला लिया गया है।
लुधियाना पश्चिम की एसडीएम स्वाति तिवाना ने कहा कि मृतकों के अलावा 11 लोग बीमार हैं।
घटना के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक रजिंदर कौर छीना पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वेरका प्लांट के अंदर गैस लीक हुई है।
#UPDATE | "11 deaths confirmed till now…In all likelihood, there is some gas contamination which has happened…It is quite likely that maybe some chemical reacted with methane in manholes…All of this is being verified. NDRF is retrieving samples..," says Ludhiana Deputy… pic.twitter.com/7LHXjhXeOV
— ANI (@ANI) April 30, 2023
पत्रकारों को एक महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि उसके परिवार के कितने लोग इससे प्रभावित हैं। बचावकर्मियों ने उसे बाहर निकाला है।
बीबीसी के मुताबिक़, दुर्घटना क्षेत्र में रहने वाले डॉ. शंभू नारायण सिंह ने बताया कि उनके परिवार के 5 सदस्य बेहोश हैं।
एक एक अन्य व्यक्ति अंजन कुमार ने कहा कि उनके चाचा का पूरा परिवार बेहोश है।
उन्होंने कहा कि “मेरा पूरा परिवार बेहोश पड़ा है। तीन सदस्यों का शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया है।”
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। स्टैंडअप कामेडियन से नेता बने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।
गैस रिसाव की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दुख जताया है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)