लुधियाना की फ़ैक्ट्री में गैस रिसाव से कम 11 लोगों की मौत, कई बेहोश, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आंशका

लुधियाना की फ़ैक्ट्री में गैस रिसाव से कम 11 लोगों की मौत, कई बेहोश, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आंशका

लुधियाना में गैस रिसाव से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो लड़के बताए जा रहे हैं।

मृतकों में चार पुरुष और पांच महिलाएं हैं। जिन दो लड़कों की मौत हुई है उनकी उम्र 10 और 13 साल थी।

अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में वेरका दूध की फैक्ट्री से गैस रिसाव हुआ है।

स्थानीय मीडिया में बताया जा रहा है कि ये घटना शहर के बीचोबीच सघन आबादी वाले इलाक़े में हुई है।

लुधियाना के एडिशनल डीसीपी समीर वर्मा ने कहा है कि इलाके को सील किया जा रहा है और एनडीआरएफ टीम को बुला लिया गया है।

लुधियाना पश्चिम की एसडीएम स्वाति तिवाना ने कहा कि मृतकों के अलावा 11 लोग बीमार हैं।

घटना के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक रजिंदर कौर छीना पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वेरका प्लांट के अंदर गैस लीक हुई है।

पत्रकारों को एक महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि उसके परिवार के कितने लोग इससे प्रभावित हैं। बचावकर्मियों ने उसे बाहर निकाला है।

बीबीसी के मुताबिक़, दुर्घटना क्षेत्र में रहने वाले डॉ. शंभू नारायण सिंह ने बताया कि उनके परिवार के 5 सदस्य बेहोश हैं।

एक एक अन्य व्यक्ति अंजन कुमार ने कहा कि उनके चाचा का पूरा परिवार बेहोश है।

उन्होंने कहा कि “मेरा पूरा परिवार बेहोश पड़ा है। तीन सदस्यों का शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया है।”

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। स्टैंडअप कामेडियन से नेता बने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।

गैस रिसाव की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दुख जताया है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.