Goldman Sachs ने भारत के 700 कर्मचारियों को निकाला
वॉल स्ट्रीट बैंकिंग की दिग्गज कंपनी Goldman sachs के वर्कर्स भी वैश्विक छंटनी का शिकार हो गए है। बीती11 जनवरी को Goldman sachs ने दुनियाभर से 3,200 कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू कर दी है। जिसका असर भारत में भी देखने को मिला है।
भारत में Goldman sachs के लिए काम करने वाले 700-800 वर्कर्स को काम से निकाल दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक छंटनी का असर कई वरिष्ठ कर्मचारियों पर भी पड़ा है, जिनमें वाइस प्रेसिडेंट स्तर के कर्मचारी भी शामिल हैं।
कंपनी का कहना है कि बढ़ती महंगाई और आर्थिक हालात के चलते लागत में कटौती के लिए कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।
Goldman sachs, इनकॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में है।
ये भी पढ़ें-
- रिसेशन : अब 18,000 वर्कर्स को निकालने की तैयारी में अमेज़न, भारत पर भी पड़ेगा असर
- ‘Make Amazon Pay’ अभियान से पहले 10,000 वर्कर्स को नौकरी से निकालने की तैयारी में Amazon
कंपनी के भारत में लगभग 9,000 कर्मचारी बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में अपने कार्यालयों से काम कर रहे थे। जिसमें से 9 फीसदी कार्यबल पर छंटनी का असर पड़ा है।
वहीं TV9 ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बर्खास्त कर्मचारियों को काम के दौरान ऑफिस में बैठक के लिए बुलाया गया और बताया गया कि बैठक में मौजूद कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। फिर उन्हें अपने कार्य डेस्क पर लौटने का मौका दिए बिना सीधे इमारत से बाहर निकाल दिया गया। जो लोग घर से काम कर रहे थे उन्हें जूम पर बुलाकर छुट्टी दे दी गई।
वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कंपनी ने अपने कंप्यूटरों पर संवेदनशील डेटा को सुरक्षित रखने के लिहाज़ से हटाए गए वर्कर्स को सीधे बाहर जाने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें-
- ट्विटर के बाद फेसबुक में बड़े पैमाने की छंटनी की तैयारी, इसी हफ़्ते आ सकती है सूचना
- अशोक लेलैंड ने सभी 4500 परमानेंट मज़दूरों को निकाला, छात्रों से कराया जा रहा काम
गौरतलब है कि मंदी की मार केवल Goldman sachs के कर्मचारियों पर ही नहीं पड़ी है। इस साल की शुरुआत में दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता कंपनियों में से एक अमेज़न ने 18,000 वर्कर्स को काम से निकालने की तैयारी कर ली है।
यह अमेज़न में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। इससे पहले दिसंबर 2022 में अमेज़न ने अपने 10,000 वर्कर्स को निकालने की योजना बनाई थी।
इसके अलावा भारत में भी अमेज़न बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। इस छंटनी में करीब 1,000 वर्कर्स ऐसे हैं जो एचआर, टेक डिपार्टमेंट में काम करते हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें