इंडिया गेट पर बर्बरताः निजी गार्डों ने स्ट्रीट वेंडर्स की ईंट पत्थरों से की पिटाई, नेशनल हॉकर फ़ेडरेशन ने जताया विरोध
इंडिया गेट पर निजी सिक्योरिटी गार्डों द्वारा सड़क पर खाने पीने के सामान बेचने वाले वेंडर्स की बर्बर पिटाई के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
असल में इंडिया गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए हाई-सिक्योरिटी एरिया में खाने पीने के सामान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसका विरोध कर रहे खोखे वालों के सामान ट्रक में फेंक रहे निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्डों का जब स्ट्रीट वेंडर्स ने विरोध किया तो उन्होंने मारना शुरू कर दिया।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटना गुरुवार को इंडिया गेट के पास चिल्ड्रन पार्क में हुई। गार्ड एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े हैं और इलाके में निगरानी का काम करते हैं।
एक पत्रकार सूरज सिंह ने ट्वीट कर निजी गार्डों पर बल प्रयोग करने पर सवाल उठाया है।
उन्होंने लिखा है, “ये इंडिया गेट के आस-पास का विडियो है, जहां स्ट्रीट वेंडर्स को सिक्योरिटी गार्ड्स ने ईंट और डंडों से पीटा। गरीब का सामान भी उठा कर ले गए. नैशनल हॉकर फेडरेशन ने जताया विरोध, कहा कोई गलती की होगी, तो @DelhiPolice को बुलाते, इस तरह मारपीट क्यों?”
- मुंबई: हजारों आंगनबाड़ी वर्कर सावित्रीबाई फुले का मास्क पहन आज़ाद मैदान में डटीं
- असम: 2021 से अबतक राज्य में 4500 घरों पर बुलडोज़र चलाए, मुसलमान मज़दूरों की बस्तियों को निशाना बनाने का आरोप
ये इंडिया गेट के आस-पास का विडियो है, जहां स्ट्रीट वेंडर्स को सिक्योरिटी गार्ड्स ने ईंट और डंडों से पीटा.
गरीब का सामान भी उठा कर ले गए.
नैशनल हॉकर फेडरेशन ने जताया विरोध,
कहा कोई गलती की होगी, तो @DelhiPolice को बुलाते, इस तरह मारपीट क्यों?@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/SlbfusAaSr
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) January 4, 2023
इंडिया गेट पर बर्बरता
वायरल वीडियो में गार्ड विक्रेताओं के खोखे तोड़ते और उन्हें घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो गार्ड एक विक्रेता को पीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
एक गार्ड ने विक्रेता के सिर पर ईंट कई बार हमला किया। दुकानदार एक-दूसरे को मारपीट से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। स्मारक पर आने वाले पर्यटक खड़े होकर ये तमाशा देख रहे थे।
सिविक बॉडी एनडीएमसी ने बाद में कहा कि विक्रेताओं को निर्धारित क्षेत्रों में स्थान आवंटित किए जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य सुधार के बाद क्षेत्र को साफ रखना है।
पुलिस ने इस मारपीट के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को ही दोषी ठहराया है और उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पांच गार्ड घायल हुए हैं, जबकि वीडियो में हमलावरों को उनकी वर्दियों से साफ़ पहचाना जा सकता है।
मुख्य धारा की मीडिया में हेडिंग में वेंडर्स पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।
कनाट प्लेस से स्ट्रीट सिंगर को हटाती दिल्ली पुलिस का वीडियो वायरल
Watched this clip on Instagram. @DelhiPolice this is not done. These artists make our delhi more aesthetical, musical. Shame !!! pic.twitter.com/FJhENQGkdV
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) January 4, 2023
इस वीडियो को देख कर एक यूजर ने लिखा है- “ये इस पुलिस वाले के भीख मांगने की जगह है यहां कैसे कोई music बजा सकता है….”
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की है, “हिंदुस्तान की पुलिस को बहुत सुधार की ज़रूरत है।”
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)