गुड़गांव: होंडा यूनियन के पूर्व प्रधान सुरेश गौड़ गिरफ़्तार, विरोध में यूनियनों ने दिया ज्ञापन
गुड़गांव। होंडा यूनियन मानेसर के पूर्व प्रधान व एटक के प्रधान कॉमरेड सुरेश गौड़ की 17 साल पुराने मामले में पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी का आज 9 फरवरी को गुड़गांव-मानेसर क्षेत्र की यूनियनों ने विरोध किया और जेल से रिहा करने के लिए उपायुक्त गुड़गांव को ज्ञापन दिया।
ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में ग्रुप 4 सिक्योरिटी की ओर से यूनियन पदाधिकारियों के आपसी विवाद में एक FIR no 182 दर्ज की गई थी जिसमें सुरेश गौड़ का नाम भी था।
उस समय यूनियन नेता अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से मिले थे और य़ह कहा गया था कि सुरेश गौड़ का नाम इससे निकाल देंगे, लेकिन नाम नहीं निकला गया।
AITUC के जिला महासचिव अनिल पवार ने कहा कि पुलिस ने सुरेश गौड़ को दिनांक 5-02-23 को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। जब इसके बारे मे यूनियन पदाधिकारियों को मालुम हुआ तो वे सेक्टर 15 थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।
ये भी पढ़ें-
- मानेसर: नए लेबर कोड्स और पूंजीवाद के विरोध में बेलसोनिका यूनियन की मज़दूर किसान पंचायत
- मारुति सुज़ुकी के बर्ख़ास्त मज़दूर 15 फ़रवरी को निकालेंगे जुलूस
ज्ञापन में कहा गया है कि सुरेश गौड 2007 से 2021 तक लगातर होंडा कंपनी में कार्य करते रहे हैं और अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों से मजदूरों की समस्या को लेकर मिलते रहे हैं। वे वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
ज्ञापन में मांग की गईं है कि जल्दी से जल्दी उनको जेल से रिहा किया जाए, क्योंकि उनका इस एफआईआर से कोई लेना देना नहीं था। य़ह सब ट्रेड यूनियन लीडर के मनोबल को गिराने का एक तरीका है, जो सरासर गलत है।
ज्ञापन तहसीलदार महोदय ने लिया है और आश्वासन दिया कि सभी बातों से उपायुक्त महोदय को अवगत करवायेंगे।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से अशोक यादव प्रधान होंडा यूनियन, धर्मपाल महासचिव होंडा यूनियन, श्रीभगवान महासचिव जेटेक यूनियन, सुधीर पाल प्रधान नपीनों ऑटो, परमानन्द महासचिव नपीनों ऑटो, बलबीर कम्बोज ऑफिस सचिव AITUC, शिव कुमार, नरेश कुमार प्रधान हेमा यूनियन, अजित महासचिव बालसोनिका, खुशी राम मज़दूर सहयोग केंद्र, एस एन दहिया INTUC, जय सिंह प्रधान PN राइटर, करतार सिंह सनोह इंडिया, श्याम बीर आईएमके, सुरेश कुमार, धर्मवीर सिंह, राकेश शर्मा, रामनिवास यादव पूर्व प्रधान हेमा, रमेश यादव, कुलदीप सिंह उपप्रधान AITUC, बलवान सिंह aiutuc, मनोज कुमार प्रधान मुंजाल शोवा, चंदन सिंह महासचिव मुंजाल शोवा, चंद्र शेखर, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।
(साभार मेहनतकश)
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)