गुरुग्राम : फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका , 4 मज़दूरों की मौत 13 घायल
गुरुग्राम के सेक्टर-104 दौलताबाद इंड्रस्टीयल एरिया स्थित फायर बॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।
यह हादसा इतना खौफनाक था कि आग ने पूरी फैक्ट्री को थोड़े ही समय में अपने चपेट में ले लिया।
देर रात लगी इस आग में 8 लोग झुलस गए वही फैक्ट्री में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड सहित 4 लोगों की की मौत हो गई।
बीते शनिवार को देर रात 2 बजे प्लॉट नं-200 टेक्नोक्रेट प्रोडक्टिव सॉल्यूशन दौलताबाद इंड्रस्टीयल एरिया की कंपनी फायर एंड पर्सनल सेफ्टी इंटरप्राइजेज में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा कि प्लांट में शुक्रवार देर रात कंटेनर से कुछ सामान लाया गया था और उसी समय फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम भी चल रहा था, इसी दौरान अचानक प्लांट में भयानक विस्फोट हुआ ।
कुछ देर में ही ये विस्फोट भीषण आग में तब्दील हो गया. इसके बाद फैक्ट्री में तैयार सभी फायर बॉल फटने लगे. इसके बाद लगभग एक घंटे तक लगातार धमाके होते रहे।
धमाका इतना जबरदस्त था कि प्लांट की छत के साथ-साथ पूरी दीवार ध्वस्त हो गई. धमाके का असर लगभग दो किलोमीटर के दायरे तक फैला हुआ था ।
घटना में मारे गए मज़दूरों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के 28 वर्षीय कौशिक , उसी जिले के गोविंदपुर गांव के रहने वाले 26 वर्षीय अरुण,इटावा जिले के 23 वर्षीय प्रशांत और दिल्ली के करोलबाग के 59 वर्षीय राम अवध के रूप में की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कंपनी संचालक संदीप कुमार से पूछताछ करने के बाद उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि “कंपनी को पहले भी विस्फोटक पदार्थ इकठ्ठा नहीं रखने को कहा गया था. इसके बाद भी ऐसा किया गया. कंपनी कि लापरवाही से हादसा हुआ है । मामले की जाँच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ़ होगा की आखिर विस्फोटक का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा था”।
लेकिन सवाल बने रहेंगे कि आखिर रिहायशी इलाकों में पुलिस और श्रम विभाग की जानकारी के बाद भी फैक्ट्री कैसे चलाई जा रही थी। अन्ततः ऐसी घटनाओं के शिकार मज़दूर ही होते हैं।
- मनरेगा में खटते खटते मर गई पत्नी, मरने के बाद भी नहीं मिली मज़दूरी- ग्राउंड रिपोर्ट
- फ़लस्तीन और इज़राइल का मज़दूर वर्ग
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर
- , सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)