हरियाणा : गांवों में मुस्लिम प्रवेश प्रतिबंध के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले डिप्टी कमिश्नर का तबादला
हरियाणा सरकार ने बीते शनिवार को 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
जिनमें रेवाडी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी शामिल हैं, जिन्होंने नूंह में हिंसा के बाद गांवों में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए दर्जनों सरपंचों और पंचायत सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.रजा ने अप्रैल में रेवाडी के डीसी का पदभार संभाला था, उनका तबादला अब जींद के डीसी के रूप में कर दिया गया है.
इससे पहले उन्होंने पुष्टि की थी कि कई ग्राम पंचायतों और सरपंचों को हरियाणा ग्राम पंचायती राज अधिनियम की धारा 51 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जो एक सरपंच या पंच के निलंबन और निष्कासन से संबंधित है.
वही प्रदेश की भाजपा सरकार का कहना है की ये आईएएस और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों के नियमित स्थानांतरण का हिस्सा है.
2012 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार, राहुल हुडा के स्थान पर यमुनानगर के डीसी होंगे, जिन्हें डीसी, रेवाड़ी के रूप में तैनात किया गया है.
मनदीप कौर चरखी दादरी की डीसी होंगी जबकि 2014 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को सोनीपत का डीसी नियुक्त किया गया है. प्रशांत पंवार को फतेहाबाद का डीसी बनाया गया है.
इसके अलावा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें वीना हुडा, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सतबीर सिंह और अनुराग ढालिया शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें