हरियाणा: करनाल में राइस मिल ढहने से चार मज़दूरों की मौत, हादसे के वक्त थे 150 मज़दूर
हरियाणा में मंगलवार को करनाल ज़िले में तीन मंज़िला राइस मिल बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से चार मज़दूरों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.
घटना के समय बहुत सारे मज़दूरों मलबे में दबे हुए थे.
करनाल के एसपी शशांक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी.”
हरियाणा: करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने के बाद कई राइस मिल कर्मियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/DINyn5InZH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
उन्होंने कहा, ”हमने वहां पहुंचकर बचाव अभियान जारी किया है. मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंच रही हैं. अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और चार की मृत्यु हुई है. मलबा हटाया जा रहा है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
#Haryana – At least four people killed and 20 others injured when three-storey rice mill building collapses in #Karnal, NDRF and SDRF teams also conducted search and rescue for workers trapped underneath rubble pic.twitter.com/B9cy9ZJBw1
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) April 18, 2023
पत्रकारों से बातचीत में कुछ मज़दूरों ने बताया कि हादसे के वक्त वहां 150 मज़दूर सो रहे थे.
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)