हरियाणा: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो मज़दूरों की मौके पर ही मौत
हरियाणा के भिवानी जिले के एक गांव में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई हैं.
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सुचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक युवक और एक महिला पटाखे की छंटाई कर रहे थे तभी विस्फोट हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
बवानी खेड़ा के थाना प्रभारी पवन कुमार ने फोन पर बताया कि “दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हमने घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजी लेकिन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक दोनों मज़दूरों की मौत मौके पर ही हो गई थी. मृतकों की उम्र 18 साल से अधिक बताई जा रही रही हैं. फैक्ट्री में जब ब्लास्ट हुआ उस वक़्त सिर्फ यही दोनों मज़दूर अंदर थे और शायद वो पटाखे छांट रहे थे.
यह पूछे जाने पर कि विस्फोट किस वजह से हुआ, पुलिस अधिकारी ने कहा की “अभी जांच चल रही हैं ,लेकिन देखने से लग रहा हैं की कई पटाखे जमा किए गए थे और बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हो सकता है की ब्लास्ट हुआ हो.”
वही पुलिस ने बताया की ब्लास्ट के बाद से ही फैक्ट्री मालिक फरार हैं और उसकी तलाश की जा रही हैं.
पुलिस ने बताया की ‘हमें किसी से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि फैक्ट्री वैध तरीके से चल रही थी या अवैध तरीके से. हम जांच कर रहे हैं और हम कानून के मुताबिक काम करेंगे.”
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें