हरियाणा: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बवाल, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

हरियाणा: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बवाल, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

हरियाणा में करीब 70 हजार सरकारी कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली को लेकर पंचकूला में मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बीते रविवार, 19 फ़रवरी को हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच भी कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा।

उल्लेखनीय है कि 2004 में केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नई पेंशन स्कीम लायी गयी थी।

इसको लेकर पूरे देश में ट्रेड यूनियन और कर्मचारी संगठन और यूनियन पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

70,000 कर्मचारी हुए शामिल

इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, पेंशन बहाली समिति के प्रवक्ता प्रवीण देशवाल ने दावा किया कि 70 हजार कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, “लगभग 70,000 कर्मचारी आज विरोध करने के लिए एकत्र हुए हैं। राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है। यहां भाजपा सरकार कर्मचारियों से बात नहीं करती है। हम अपना शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे।”

दरअसल ओल्ड पेंशन योजना की मांग को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों ने पंचकूला से चंडीगढ़ की ओर मार्च निकाल प्रदर्शन किया। इस दौरान चंडीगढ़ में कर्मचारियों की पुलिस के साथ बहस भी हुई।

इसके अलावा पुलिस ने कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस ने कर्मचारियों को प्रदर्शन करने से रोकन के लिए को रोकने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े।

इसके बाद कर्मचारियों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इस लाठीचार्ज में कई कर्मचारी बुरी तरह के घायल हो गए।

फ़िलहाल चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। 26 फरवरी को हल्द्वानी में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया।

मध्यप्रदेश में NMOPS/MP ने राज्य के मंत्रियों और विधायको को ज्ञापन देने का अभियान शुरू करके मांग की है सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई पेंशन योजना से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए सभी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहला करने कि मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

पूर्व मुख्यमंत्री ने की कड़ी निंदा

दरअसल, आज यानि 20 फरवरी से हरियाणा में बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषण की है।

यहां एक तरफ हुड्डा ने कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी कि सरकार लाठी और डंडों से सरकार चलना चाहती है। कर्मचारियों के साथ जो बर्बरता की गई, वो दुखद है।
हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।

वहीँ कुछ महीनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम के लागू होने से देश दिवालिया होने की बात कही थी। उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा।

हल्द्वानी में प्रदर्शन

हल्द्वानी में प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आज हल्द्वानी में महा रैली का आयोजन किया। महारैली में प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी अधिकारी संगठनों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

इस दौरान टैक्सी स्टैंड से शुरू हुई महारैली वाटिका बैंकट हॉल तक पहुंची। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया गया और इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि 1 मई को मजदूर दिवस के दिन देश की संसद तक मार्च के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर केंद्र सरकार को एहसास दिलाएं कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो 2024 की डगर आसान नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश: मंत्रियों-विधायकों को ज्ञापन अभियान

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मध्यप्रदेश में NMOPS/MP ने आज मंत्रियों और विधायको से मिलकर अपनी बात रखी और मांग की है सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें।

दरअसल पूरे प्रदेश में 5 पेंशन महाकुंभ आयोजित करने के बाद सदस्यों ने तय किया है अब वह पूरे प्रदेश के मंत्रियों सहित 230 विधायको से मुलाकात कर मांग पत्र देकर आग्रह करेंगे, कि वह सदन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाए।

इसी के तहत NMOPS/MP के सदस्य पूरे प्रदेश में 19 से 26 फरवरी तक सभी मंत्रियों और विधायकों से मिलने का अभियान शुरू किया। रविवार को सदस्यों ने भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, केबिनेट मंत्री और विधायक पी सी शर्मा से मिलकर उन्हे मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली कर अपना चुनावी वादा पूरा किया है।

इससे पहले छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान की सरकारों ने अपने राज्यों में ओपीएस को लागू किया था, छत्तीसगढ़ ओपीएस को लागू करने वाला पहला राज्य है। पंजाब में भी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया गया है।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एक नया मॉडल पेश किया है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार भी विचार करने लगी है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.