हरियाणा: बीजेपी मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित
हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला एथलेटिक्स कोच को हरियाणा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा निलंबित कर दिया गया है.
मालूम हो की भाजपा नेता और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के खिलाफ सात महीने पहले यौन उत्पीड़न, अवैध रूप से बंधक बनाने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ में एक महिला कोच द्वारा मामला दर्ज किया गया था.
शिकायतकर्ता जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलीट है ने कहा कि” निलंबन के आदेश में मुझे किसी भी तरह के कारण नहीं बताये गए हैं. मुझ पर बीते कई महीने से मामले को सेटल कर लेने का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन मैंने किसी भी तरह के समझौते से इंकार कर दिया ,जिसकी वजह से उसे निलंबित कर दिया गया”.
आगे उन्होंने बताया की ” मुझ पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था.मुझे अपने निलंबन के कारणों के बारे में सूचित नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया. मैंने अपना काम पुरे अनुशासन और नियमितता के साथ किया है. यह सरकार के लिए मुझ पर दबाव बनाने का एक और तरीका है, लेकिन मैं झुकने वाली नहीं हूं”.
महिला एथलीट पुलिस को दिए जानकारी में बताती है की वो तब के स्पोर्ट्स मिनिस्टर संदीप सिंह के संपर्क में सोशल साइट्स के जरिये आई थी. अपने जॉब से सम्बंधित कागजातों के जाँच के लिए जब वो मार्च,2022 और जुलाई ,2022 को मंत्री के सरकारी आवास पर गई तब मंत्री द्वारा उनका यौन शोषण किया गया और धमकी दी गई. इसके अलावा उनके ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी संदीप सिंह उन्हें लगातार परेशान करते रहे.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए महिला कोच ने बताया ” मै एक खिलाडी हूँ और मुझे 4 महीने से ग्राउंड में पैर रखने से भी रोक दिया गया है. एक खिलाडी के लिए इससे दर्दनाक कुछ और नहीं हो सकता. खेल विभाग और सरकार ने मेरे सारे अधिकार छीन लिए है. क्या सरकार ऐसे बेटियों को आगे बढ़ाना चाहती है. लेकिन मैं इस लड़ाई को अकेले लड़ने में सक्षम हूं और अंत में जीत सच्चाई की ही होगी”.
वही पूर्व मंत्री संदीप सिंह ने आरोप पर पुलिस को दिए अपने लिखित सफाई कहा कि’ मेरे आवास पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है,मै हमेशा अपने सुरक्षा गार्डों से घिरा रहता हूँ. आम लोग भी मुझसे मिलने आते रहते हैं. ऐसे में मै ऐसा कुछ कैसे कर सकता हूँ”.
मालूम हो की कुछ ऐसे ही आरोप मथुरा से बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह पर भी महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए थे. जिसके बाद न्याय की मांग करते हुए खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें