हिमाचल में 1 अप्रैल से लागू हो गई ओल्ड पेंशन स्कीम, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) दोबारा बहाल हो गई है.
हिमाचल सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.
अब उन्हें नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) की कटौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ओल्ड पेंशन स्कीम पर चीफ सेक्रेट्री की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई.
ये भी पढ़ें-
- क्या है नई पेंशन स्कीम? पुरानी पेंशन स्कीम के मुकाबले क्यों है इसमें अधिक ख़तरा?
- ओल्ड पेंशन स्कीम : मोदी सरकर ने प्रदर्शनों में कमचारियों के भाग लेने पर लगाई रोक, एटक ने किया विरोध
इसमें कहा गया है कि कैबिनेट के मुताबिक़ पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के फैसले के बाद सरकार की ओर से एनपीएस के तहत किए जाने वाले योगदान (नियोक्ता और कर्मचारियों का) को 1 अप्रैल 2023 से रोक दिया जाएगा.
हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना कांग्रेस सरकार का चुनावी वादा था.
2022 के चुनाव के बाद बनी कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के फैसले को मंजूरी दे दी थी.
ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और 20 साल से ज्यादा की नौकरी वाले कर्मचारियों के बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)