“मांगे नहीं मानी गई तो देश भर में ठप्प कर देंगे डाक सेवाएं – ग्रामीण डाक सेवक संघ “
देश भर के ग्रामीण डाक कर्मचारी बीते मंगलवार से ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा के विभिन्न जिलों में ग्रामीण डाक सेवकों का प्रदर्शन देखने को मिला.
हरियाणा के भिवानी जिले में डाक कर्मचारियों ने विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
डाक कर्मचारियों की इस हड़ताल से ग्रामीण डाक सेवाएं मसलन डाक वितरण,डाक बुकिंग,मनीआर्डर वितरण और डाकघर जमा-निकासी इत्यादि बुरी तरह प्रभावित होती हुई देखी गई.
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलजीत कुंगड़िया ने कहा कि ” हमारी मांग है कि ग्रामीण सेवकों को 8 घंटे काम और पेंशन से सम्बंधित सभी लाभ दिए जाएं.”
इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को सामने रखते हुए बताया कि ” डाक सेवकों को 12 ,24 और 36 साल सेवा पूरी करने पर तीन समयबद्ध फाइनेंसियल अपग्रडेशन दिए जाये. साथ ही ग्रेच्युटी पर अधिकतम राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया जाये. चिकित्सा सुविधा के साथ साल भर में 30 दिनों की छुट्टी मंज़ूर की जाये,बीमा को बढ़ा कर 5 लाख किया जाये.”
प्रदर्शन में शामिल कई कर्मचारियों ने बताया कि ‘ अधिकतर डाककर्मी 5 से 9 घंटे अधिक काम करते है. इतना काम करने के बाद क्या हम विभागीय लाभ के हकदार नहीं हैं ? अवकाश ,HR ,TA ,DA ,पेंशन,स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि हमारा अधिकार है और हम इसको लेकर रहेंगे.”
कर्मचारियों ने सरकार को धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘ यदि सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्द ही हम राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे’.
( etv भारत की खबर से साभार)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)