लखनऊ में दरिंदगी, लक्जरी कार ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मार दूर तर घसीटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हिट एंड रन का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक एसयूवी फॉर्च्यूनर में ई-रिक्शा चालक को चलती गाड़ी के गेट पर लटका हुआ देखा जा सकता है। घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो चुकी है।
लखनऊ में रईसजादों का उत्पात तेज रफ्तार SUV से ई-रिक्शा को टक्कर मारी फिर चालक को खिड़की पर लटकाकर घुमाया थोड़ी दूर जाकर वो सड़क पर गिरा और मौत हो गई। कार गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।@Uppolice pic.twitter.com/uNgytGnOtX
— Global Varta (@GlobalVarta_in) February 21, 2023
दरअसल, बीते शनिवार, 18 फरवरी की दोपहर को हुए एक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो आज यानी मंगलवार, 21 फ़रवरी को सामने आया है। स्वास्थ्य भवन के पास लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार सवार की तलाश तेज कर दी है।
टाइम्स नौव के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित परिवर्तन चौराहा का है। फिलहाल आरोप की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि ई-रिक्शा चालक जीतू (40) कैसरबाग का रहने वाला था। शनिवार को पुलिस को इस हादसे की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीतू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गई।
मामले की जाँच करते हुए जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशने शुरू किये तो एक वीडिओ सामने आया, जिसमें ई-रिक्शा चालक जीतू एसयूवी के दरवाजे पर लटका हुआ दिख रहा है।
ये भी पढ़ें-
- UP: हीरो मोटर्स के 7 वर्कर्स को बस ने रौंदा, 4 की मौत
- ओडिशा: तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर, दर्दनाक हादसे में 7 की मौत, 20 घायल
150 मीटर तक घसीटा, मौत
पुलिस का कहना है कि फॉर्च्यूनर सवार ने ई रिक्शा चालक को करीब 150 मीटर तक घसीटा। एक अन्य वीडियो का हवाल देते हुए उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भी एसयूवी चालक गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी।
TV 9 ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक एसयूवी मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है, जोकि अलीगंज के सेक्टर-बी का निवासी है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार गोपाल अग्रवाल बिल्डर है। हादसे के समय गाड़ी में 3 लोग मौजूद थे।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अगर जीतू को समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच जाती। वह सड़क पर घायल अचेत पड़ा रहा। आसपास के लोग उनको घर कर खड़े रहे पर किसी ने भी उसको अस्पताल नहीं पहुंचाया। पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद इलाज के दौरान जीतू की मौत हो गयी।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें