इंटरार्क यूनियन की बड़ी जीत, हाईकोर्ट से 32 मज़दूरों की सवैतनिक बहाली के आदेश

इंटरार्क यूनियन की बड़ी जीत, हाईकोर्ट से 32 मज़दूरों की सवैतनिक बहाली के आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 25 मई को इंटरार्क पंतनगर एवं किच्छा प्लांट के 32 मजदूरों के उत्तराखंड राज्य से बाहर स्थानांतरण पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद प्रबंधन ने गृह क्षेत्र में कार्यबहाली का आदेश दिया।

इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश दिनाँक-24/05/2023 का हवाला देते हुए पंतनगर एवं किच्छा प्लांट के सभी 32 मजदूरों के उत्तराखंड राज्य से बाहर किये गए स्थानांतरण पर रोक लगा दी है औऱ सभी मजदूरों को पूर्ण वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है।

इंटरार्क प्रबंधन द्वार 29 मई को जारी पत्र द्वारा 25 मई, 2023 से सवेतन अपने गृह से कार्य करने का नोटिस जारी किया है।

ज्ञात हो कि इंटरार्क बिल्डिंग मैटीरियल्स प्राईवेट लि. पंतनगर और किच्छा में करीब 16 माह चले लंबे संघर्ष के पश्चात उच्च अधिकारियों की मध्यस्थता में 15 दिसंबर 2022 को लिखित समझौता संपन्न हुआ था।

जिसमें आंदोलन के दौरान निलंबित 51 मजदूरों व बर्खास्त 13 मजदूरों सहित सभी 64 मजदूरों की कार्यबहाली करने और मजदूरों के वेतन में 1700 रुपये की वृद्धि आदि शामिल थे।

64 निलंबित/बर्खास्त मजदूरों में से 34 मजदूरों को 3 माह की अवधि के लिए ओडी हेतु उत्तराखंड राज्य से बाहर भेजा गया और शेष 30 मजदूरों की किच्छा एवं पन्तनगर प्लांट में कार्यबहाली हुई।

लेकिन मजदूर जब ओडी अवधि पूरी करके वापस आये और किच्छा एवं पन्तनगर प्लांट में ड्यूटी के लिए उपस्थित हुए तो प्रबंधन ने समस्त 32 मज़दूरों की गैरकानूनी रूप से राज्य से बाहर स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया।

जिसके खिलाफ यूनियन हाईकोर्ट गई, जहाँ से अविधिक रूप से किये गए स्थानांतरण पर 24 मई को हाईकोर्ट नैनीताल ने रोक लगा दी। उसी आधार पर प्रबंधन ने कार्यबहाली का पत्र जारी किया।

इंटरार्क मज़दूर संगठन का कहना है कि फिलहाल लंबे संघर्ष के बाद कार्यबहाली हो गई है। इसके पश्चात भी हम सचेत हैं और हमारे हौसलें बरकरार हैं और हर तरह की परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार किये हुए हैं।

आशा करते हैं कि इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा अब शौहर्दपूर्ण वातावरण बनाकर आपसी संवाद के माध्यम से समस्याओं के निराकरण करने की परिपाटी पर अमल किया जायेगा। यूनियन इस हेतु तत्पर है।

यूनियन ने श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधमसिंह नगर से जुड़ी सभी मजदूर यूनियनों और सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सफलता सभी साथियों द्वारा हमें दिए हौसलों और निभाये गए भाईचारे के कारण ही मिल पाई है। जिसके लिए हम सभी सम्मानित साथियों को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हैं।

यूनियन ने कहा कि हमें यह कामयाबी इस संघर्ष में हमारा मार्गदर्शन देने वाले इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथियों और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री MC पंत और श्री DS मेहता की कुशल पैरवी के कारण ही हासिल हुई है। इसलिए हम इन सभी का हार्दिक रूप से आभार व्यक्त करते हुए इन्हें क्रांतिकारी सलाम पेश करते हैं।

यूनियन ने उम्मीद जताई कि सभी मजदूरों का भाईचारा बना रहेगा और हमारी एकता निरन्तर व्यापक और मजबूत होती रहेगी। हम पूरे ही औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर वर्ग के रूप में एकजुट होंगे, एक दूसरे का भरपूर साथ देंगे और सामूहिक ताकत के बल पर मजदूर विरोधी ताकतों के विरुद्ध पूरी ताकत से संघर्ष करेंगे।

(मेहनतकश से साभार)

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.