मज़दूरों के लिए कब्रगाह बना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

मज़दूरों के लिए कब्रगाह बना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जानवरों और लोगों के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. नेशनल पार्क के अंदर बस नाम की सुरक्षा पर काम कर रहे मजदूरों के लिए तो जैसे ये कब्रगाह बना दिया गया है.

पिछले 11 दिन में दो मजदूरों को काम करते हुए बाघ ने मार डाला है और मौके पर मौजूद दूसरे मज़दूरों ने बोला की मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बाघ को गोली मारी होती तो हमारे साथी की जान बच सकती थी.

इन मज़दूरों के बीच काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता मुनीश बताते है की ” सुरक्षा कर्मियों ने हवाई फायर करने की जगह बाघ को गोली मार दी होती तो मजदूरों की जान बच जाती. उत्तराखंड एवं कार्बेट पार्क में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और आए दिन बाघ, तेंदूए, हाथी आदि हिंसक जानवर आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं”.

मालूम हो की बीते 23 नवम्बर को कुछ मज़दूर जब ढिकाला ज़ोन में सोलर फेंसिंग की मरम्मत कर रहे थे तभी पास के झाड़ियों के निकले बाघ ने काम कर रहे मज़दूर रामु पर हमला कर दिया. हालाँकि मौके पर मौजूद फारेस्ट गार्ड ने हवाई फायरिंग की जिसके बाद बाघ तो भाग गया पर बुरी तरह घायल रामु की रामनगर के अस्पताल में मौत हो गई.

jim corbett

पूर्व में भी कार्बेट नेशनल पार्क में कई मजदूर-कर्मचारी बाघ के हमले का शिकार हो चुके हैं. परंतु पार्क प्रशासन ने मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीरता से काम नहीं किया.

किसी भी जानवर की जान इंसान की जान से ज्यादा कीमती नहीं है. इंसान और जानवर में से पहले इंसान को बचाया जाना चाहिए परंतु वन प्रशासन इंसानी जीवन की शर्त पर बाघ तथा दूसरे जंगली जानवरों का संरक्षण कर रहा है तथा इंसानों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

हमारी मांग है कि पार्क क्षेत्र में मजदूरों को बाघ के सामने निहत्ते काम करवाने के मामलों की जांच करवाई जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए व जंगली जानवरों के हमले में मारे गए मजदूरों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए.

(समाजवादी लोकमंच द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर)

Do read also:-

https://i0.wp.com/www.workersunity.com/wp-content/uploads/2023/04/Line.jpg?resize=735%2C5&ssl=1

Subscribe to support Workers Unity – Click Here

(Workers can follow Unity’s FacebookTwitter and YouTube. Click here to subscribe to the Telegram channel. Download the app for easy and direct reading on mobile.)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Abhinav Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.