कर्नाटक : कूड़ा उठाने वाले मज़दूरों से UNGA के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने की मुलाकात

कर्नाटक : कूड़ा उठाने वाले मज़दूरों से UNGA के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने की मुलाकात

बेंगलुरु में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष ने कूड़ा बीनने वाले मज़दूरों से बातचीत कर उनके संघर्षों की कहानियों को सुना।

दरअसल, कर्नाटक के UNGA का प्लास्टिक ट्रीटी सोशल प्रोटेक्शन के लिए काम करने वाले संगठन हसीरुदला के सदस्यों ने बीते 31 जनवरी को UNGA के अध्यक्ष साबा कोरोसी के साथ एक बैठक का आयोजन किया था। इसमें बड़ी संख्या में कूड़ा बीनने वाले मज़दूर भी शामिल हुए थे।

हसीरुदला (green force) की सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक नलिनी सेखर ने वर्कर्स यूनिटी को बताया कि UNGA के अध्यक्ष और कूड़ा उठाने वालों के बीच मज़दूरों के आंकड़े और प्लास्टिक प्रदूषण में मज़दूरों की भूमिका को लेकर चर्चा की गयी। इसके अलावा मज़दूरों ने अपने काम करने के तरीके को भी साझा किया।

ये भी पढ़ें-

उन्होंने यह भी बताया कि देश में Global Plastic Treaty Social Protection अभियान के तहत प्लास्टिक पैकेजिंग पर ईपीआर के माध्यम से उपाय करने के साथ-साथ कम उपयोगिता और उच्च कूड़े की क्षमता वाली एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वही संगठन Global Plastic Treaty Social Protection के लिए काम करने वाले मज़दूरों को संगठित करने की मांग को संयुक्त राष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत किया जिसको UNGA ने मन लिया है।

गौरतलब है कि पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में 175 देशों ने प्लास्टिक प्रदूषण पर ऐतिहासिक संकल्प अपनाया है। जिसमें भारत ने भी हिस्सा लिया और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए GlobalPlasticTreaty SocialProtection अभियान को 2 मार्च 2022 से देश में लागू किया था।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.