अडानी की कंपनियों में LIC को 50,000 करोड़ रुपये का लगा चूना

अडानी की कंपनियों में LIC को 50,000 करोड़ रुपये का लगा चूना

LIC को अडानी समूह में किए गए अपने निवेश पर 49,728 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने गणना करके बताया है कि जीवन बीमा निगम अडानी का सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है और उसे बीते 50 दिनों में भारी झटका लगा है।

जब 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई तो उसके बाद अडानी के शेयरों की क़ीमत अबतक 80 प्रतिशत गिर चुकी है।
दरअसल एलआईसी ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में भारी पैसा लगाया है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के अनुसार, 31 दिसंबर, 2022 तक अडानी ग्रुप की इन सातों कंपनियों में एलआईसी के निवेश का बाज़ार मूल्य 82,970 करोड़ रुपये था, जो 22 फरवरी 2023 को 33,242 करोड़ रुपये रह गया।

यानी एलआईसी के बाज़ार मूल्य में क़रीब 50,000 करोड़ रुपये की कमी आई।

ये भी पढ़ें-

अख़बार के मुताबिक, ये आंकड़ें 31 दिसंबर, 2022 तक अडानी के शेयरों के बाजार मूल्य और वर्तमान बाजार मूल्य के अंतर पर आधारित है।

इससे पहले 30 जनवरी को एलआईसी ने बाज़ार नियामक सेबी को बताया था कि उसने अडानी ग्रुप की कंपनियों के 30,127 करोड़ के शेयर खरीदे थे, जिनकी क़ीमत 27 जनवरी तक 56,142 करोड़ रुपये थी।

एलआईसी ने ये भी बताया कि 30 जनवरी तक उसने अडानी की कंपनियों में कुल 36,474 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

इसका मतलब ये है कि जब अडानी के शेयर बेतहाशा नीचे गिर रहे थे एलआईसी कंपनी ने 28-30 जनवरी के बीच क़रीब 6,347 करोड़़ रुपये और लगाए थे।

एलआईसी में आम ग़रीब और मज़दूर और मेहनतकश लोगों के जीवनबीमा के पैसे लगे हैं। विपक्ष का आरोप है कि मोदी की नजदीकी की वजह से यह सरकारी कंपनी अडानी की कंपनियों में निवेश किया था।

ये भी पढ़ें-

LIC को लगे इस झटके के बाद सोशल मीडिया पर अडानी पर JPC जाँच को मांग तेज़ हो गयी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल खड़ा किए हैं।

खड़गे ने लिखा है कि LIC को हुए इसने बाद नुकसान के बाद सोशल मीडिया पर LIC के 29 करोड़ Policyholders और लाखों Retail Investors के क़रीब ₹50,000 करोड़ डूब गए है।

उन्होंने यह भी लिखा है कि “पर “परम मित्र” के “सेवक” बनें मोदी जी चुप्पी नहीं तोड़ेंगे ! श्रीमान “प्रधान सेवक” जी, अगर देश की आम जनता की रत्ती भर भी फ़िक्र है तो JPC जॉंच करवाएँ।”

गौरतलब है कि 24 जनवरी को अमेरिका मूल की एक शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसमें स्टॉक मैनिपुलेशन जैसी गंभीर आरोप शामिल हैं। इसके बाद अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे गौतम अडानी 20वें पायदान से भी नीचे चले गए। उनका अरबों डॉलर मार्केट में स्वाहा हो चुका है। इस रिपोर्ट के बाद से देश की विपक्षी पार्टियां अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग कर रही है।

अडानी को अबतक क़रीब 80 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है और उनकी संपत्ति 42,000 करोड़ रुपये रह गई है। अब वे दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर की बजाय 26वें नंबर के अमीर रह गए हैं।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.